- Home
- Entertainment
- TV
- जब घर का किराया तक नहीं दे पाई 'हमारी बहू सिल्क' की एक्ट्रेस, मकान मालिक ने कहा खाली कर दो घर
जब घर का किराया तक नहीं दे पाई 'हमारी बहू सिल्क' की एक्ट्रेस, मकान मालिक ने कहा खाली कर दो घर
मुंबई। टीवी शो 'हमारी बहू सिल्क' के मेकर्स लोगों की सैलरी न देने के आरोप के चलते विवादों में हैं। इस मामले में अब शो की लीड एक्ट्रेस रहीं चाहत पांडे का कहना है कि सैलरी न मिलने की वजह से वो खुद तंगहाली की जिंदगी जी रही थीं। यहां तक कि उनके पास मकान का किराया देने तक के पैसे भी नहीं थे। इसके चलते मकान मालिक ने उन्हें साफतौर पर घर खाली करने के लिए कह दिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
चाहत पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, मैंने अपने पिछले शो से जो भी कमाई की थी, वो सब 'हमारी बहू सिल्क' के समय खर्च कर दी। इसके बाद जब मैंने शो के प्रोड्यूसर्स से अपनी मेहनत की कमाई मांगी तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि चैनल ने उन्हें पैसा नहीं दिया है। मैं बहुत परेशान थी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे और घर का किराया देना था।
चाहत ने आगे कहा, मकान मालिक ने तंग आकर आखिर एक दिन कह दिया कि या तो पैसे दो या फिर घर खाली कर दो। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। इसके बाद मैं शो के प्रोड्यूसर के ऑफिस गई और रो पड़ी। मैंने उनसे कहा कि मेरा पैसा दे दें लेकिन उनका कहना था कि उनके पास भी पैसे नहीं हैं।
बता दें कि जून, 2019 में 'हमारी बहू सिल्क' सीरियल लॉन्च किया गया था और 6 महीने बाद ही इसे बंद कर दिया गया। इसके कलाकारों और क्रू को उनके काम के बदले एक साल से पेमेंट नहीं मिली और इस वजह से सभी तकलीफ के दौर से गुजर रहे हैं।
शो के लीड एक्टर जान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस शो से जुड़े किसी भी सदस्य को कोई पेमेंट नहीं मिला है और हालात ऐसे हो गए हैं कि लीड स्टार चाहत पांडे ने आत्महत्या तक की कोशिश की थी। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इस बात से इनकार किया था।
एक्टर ने यह भी बताया था कि वह अपने परिवार में काम करने वाली अकेली है। उनके पिता अब नहीं रहे और उनपर दो छोटे भाइयों और मां का जीवन चलाने की जिम्मेदारी है।
टीवी शो 'हमारी बहू सिल्क' की कास्ट के साथ-साथ इसके टेक्निशियंस, जूनियर एक्टर्स और मेकअप आर्टिस्ट समेत शो से जुड़े अन्य लोगों के भी पैसे नहीं मिले हैं।