- Home
- Entertainment
- TV
- जुम्मा मुबारक पर पहले टीवी की सिमर ने घरवालों को खिलाई दाल बाटी फिर पति के बाल खींचती आई नजर
जुम्मा मुबारक पर पहले टीवी की सिमर ने घरवालों को खिलाई दाल बाटी फिर पति के बाल खींचती आई नजर
मुंबई. टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपरिका कक्कड़ कोरोना लॉकडाउन के चलते फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है। दीपिका चूंकी मुस्लिम परिवार की बहू है, बावजूद इसके उन्होंने जुम्मा मुबारक के दिन सभी के दाल-बाटी और चुरमा बनाया। पति शोएब इब्राहिम से लेकर सास-ससुर और ननद ने खाना स्वाद लेकर आया। दीपिका ने दाल-बाटी बताने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो भी शेयर किया है।
| Updated : Mar 29 2020, 10:06 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
दीपिका ने कुछ और फोटोज शेयर की है, जिसमें वे कभी पति के साथ खिलखिलाकर हंसते तो कभी शोएब के बाल खींचती नजर आ रही है।
26
बता दें कि दीपिका के ससुरालवाले मुस्लिम है बावजूद इसके उनके बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। दीपिका अपने सास-ससुर के बेहद करीब है।
36
जब वे बिग बॉस जीतकर घर आईं थी तो उन्होंने कहा था कि जीते हुए रुपयों से अम्मी के घर खरीदूंगी।
46
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे।
56
शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2011 में पहली शादी की थी।
66
दीपिका ने फरवरी 2018 में शोएब से निकाह किया था। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका हिंदू से मुस्लिम बनीं थी।