- Home
- Entertainment
- TV
- टीवी की सिमर ने ननद को आधी रात उठाकर किया बर्थडे विश, लगे लगाकर खिलाया केक और किया Kiss
टीवी की सिमर ने ननद को आधी रात उठाकर किया बर्थडे विश, लगे लगाकर खिलाया केक और किया Kiss
मुंबई. टीवी की सिमर के नाम से फेमस दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेट किया। दीपिका ने सबा को आधी रात को उठाकर बर्थडे विश किया। उन्होंने सबा को केक खिलाया और फिर गले लगाकर किस किया। ये सब देख सबा हैरान रह गई। वो भाभी से मिले इस सरप्राइज से बेहद खुश हुईं। दीपिका ने ननद के साथ वाली एक फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'Yess I Loveeeeee You My sweetheart @saba_ka_jahaan ❤️❤️❤️ A very very Happy Birthday to you!!! May you always be blessed with happiness and only happiness in your life 🤗🤗🤗'.
| Updated : Dec 29 2019, 10:12 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
सबा ने भाभी दीपिका थैंक्स करते हुए कहा लव यू बहुत सारा। बता दें कि दीपिका ने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की है। शोएब से शादी करने के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया था।
25
35
दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पति शोएब उन्हें परेशान करते नजर आ रहे हैं। शोएब पत्नी को कभी बॉल से तो कभी उनकी जुल्फे सवांरते समय छेड़ते दिख रहे हैं।
45
शो 'ससुराल सिमर का'(2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका और शोएब 2013 से एक - दूसरे को डेट कर रहे थे। शोएब ने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में दीपिका को 'नच बलिए'(2017) के सेट पर शादी के लिए प्रपोज भी किया था। दीपिका की ये दूसरी शादी थी। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी।
55
दीपिका को पहचान शो 'ससुराल सिमर का' से मिली। उन्होंने 'बेइंतहा', 'शास्त्री सिस्टर्स', 'स्वांगिनी', 'बालिका वधू', 'कोई लौट के आया है', 'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' जैसे सीरियलों में काम किया है।