- Home
- Entertainment
- TV
- कपिल शर्मा की बेटी को गोद में उठाकर इस कॉमेडियन ने किया दुलार, टकटकी लगाए बस निहारता ही रहा
कपिल शर्मा की बेटी को गोद में उठाकर इस कॉमेडियन ने किया दुलार, टकटकी लगाए बस निहारता ही रहा
मुंबई. कपिल शर्मा की बेटी अनायरा दो महीने की होने वाली है। ऐसे में कपिल की नन्ही परी से मुलाकात के लिए सुदेश लहरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बेटी को गोद में उठाकर दुलार किया और बस टकटकी लगाए देखते ही रह गए। अनायरा को गोद में लेने के बाद कॉमेडियन की खुशी का ठिकाना नहीं था।
| Published : Feb 08 2020, 08:15 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
सुदेश लहरी ने अनायरा को गोद में लिए हुए एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'कपिल घर आई एक नन्ही परी, बधाई हो।'
26
फोटो में देखने के लिए मिल रहा है कि सुदेश लहरी अनायरा को गोद में लेकर खिला रहे हैं, लेकिन वो सोने में मस्त है। ऐसे में कॉमेडियन बस उसे एक टकटकी लगाए देख रहे हैं।
36
बता दें, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर को अनायरा को जन्म दिया था। शादी की पहली सालगिरह से दो दिन पहले ही कपिल के घर पापा बनने की खुशखबरी आई थी।
46
इस बात की जानकारी कपिल ने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर की थी और सुनील ग्रोवर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें पापा बनने पर बधाई दी थी।
56
इसके बाद जब कपिल की बेटी डेढ़ महीने की हो गई थी तो वो अनायरा के लिए दुबई में कपड़े खरीदने के लिए भी गए थे। वहां, वो पत्नी गिन्नी के साथ हाथों में हाथ डाले घूमते भी नजर आए थे।
66
कपिल शर्मा अभी तक बेटी को मीडिया के सामने नहीं लाए हैं, लेकिन उनकी बेटी को दुलार और प्यार करते सोशल मीडिया पर फोटो जरूर सामने आ जाते हैं।