- Home
- Entertainment
- TV
- मां बनी 'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस, बेटा होने की खुशी में एक्साइटेड हुए पापा, खुशी से झूमे
मां बनी 'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस, बेटा होने की खुशी में एक्साइटेड हुए पापा, खुशी से झूमे
मुंबई. टीवी शो छोटी सरदारनी में हरलीन का रोल करने वाली एक्ट्रेस मानसी शर्मा को लेकर एक खबर सामने आई है। बता दें कि उन्होंने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। मानसी के पति और सिंगर युवराज हंस ने इंस्टा स्टोरी पर सभी के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है। बेटा आने की खुशी में युवराज अपना एक्साइटमेंट छुपा नहीं पा रहे हैं और खुशी से झूम रहे हैं। कपल को सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की बधाई मिल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पापा बने युवराज ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- It's a Baby Boy. साथ ही उन्होंने फैन्स को ये भी बताया है कि वह अभी कहां हैं। उन्होंने अपनी लोकेशन चंडीगढ़ बताई है।
बता दें कि एक्ट्रेस ने बहुत स्वीट तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने मार्च में अपने बेबी शॉवर की फोटोज पोस्ट की थीं।
बेबी शॉवर के मौके पर कपल ने मैचिंग आउटफिट्स कैरी किया था। दोनों की फोटोज खूब वायरल हुई थी।
कपल ने 21 फरवरी 2019 को शादी की थी। पिछले दिनों दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी।
बता दें कि मानसी जानेमाने सिंगर हंस राज हंस की बहू है। उनके पति भी सिंगर के साथ पंजाबी फिल्मों के एक्टर है।