- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान खान के विवादित शो में एंट्री देते ही काम बांटने को लेकर इन दोनों के बीच हुई खूब बहस, फिर हुआ ये
सलमान खान के विवादित शो में एंट्री देते ही काम बांटने को लेकर इन दोनों के बीच हुई खूब बहस, फिर हुआ ये
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) की शुरुआत हो चुकी है। सलमान ने शो में पार्टिसिपेट करने वाले 11 कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया। कंटेस्टेंट्स की घर में एंट्री भी हो चुकी है। इस बार का सीजन जबरदस्त होने वाला है। शो में 2 हफ्तों का खास ट्विस्ट रखा गया है। घर में आते ही लड़ाई झगड़े भी शुरू हो गए हैं। घर में एंट्री के बाद ही निक्की तंबोली (nikki tamboli) और एजाज खान (eijaz khan) के बीच हल्की फुल्की बहस देखने को मिली थी। इतना ही नहीं रविवार को यानी पहले दिन बिग बॉस में कैटफाइट होगी। निक्की और जैस्मिन भसीन (jasmin bhasin) के बीच झगड़ा देखने को मिलेगा। दोनों के बीच घर की ड्यूटी को लेकर खटपट शुरू होगी। मेकर्स ने पहले दिन के एपिसोड का प्रिव्यू प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सभी घरवाले निक्की को काम को लेकर समझा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
निक्की नाखून खराब होने का हवाला देकर काम करने से मना कर देती हैं, जिससे जैस्मिन भड़क जाती हैं। बात यहां तक बढ़ती है कि निक्की और जैस्मिन अलग-अलग कोना पकड़कर रोने लगती हैं।
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें राधे मां बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री लेंगी और सभी को कुछ टिप्स देंगी। इसके साथ ही वह अपना फेमस डांस भी करती हैं। सिद्धार्थ, राधे मां से काफी प्रभावित होते हैं। सभी राधे-राधे का जाप करने लगते हैं। वहीं राधे मां, सिद्धार्थ को आशीर्वाद भी देती हैं।
ग्रैंड प्रीमियर पर सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर एंट्री मिली, जिनमें अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, निक्की तंबोली, एजाज खान, पवित्रा पूनिया, राहुल वैद्य और जान कुमार सानू शामिल थे।
वहीं रुबीना दिलाइक, सारा गुरपाल, निशांत मल्कानी और शहजाद देओल को रिजेक्शन झेलना पड़ा। इनका क्या होगा, यह रविवार वाले एपिसोड में पता चलेगा।
बता दें कि जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेते ही कहा कि वे घर में किसी को ऊंगली नहीं करेंगी बल्कि वो तो लोगों के बीच दोस्ती करवाने वालों में से हैं। इसके बाद सलमान ने जैस्मिन को टास्क के लिए गौहर खान के पास भेजा जहां सिद्धार्थ ने जैस्मिन के सिर पर बोतल फोड़ी, हिना ने जैस्मिन के बाल काटे।
पवित्रा पुनिया ने शो में एंट्री ले ली है। पवित्रा ने बताया कि अगर कोई उनसे प्यार से बात करता है तो वे उसके लिए जान भी दे सकती है लेकिन अगर कोई उनके इमोशन के साथ खेलने की कोशिश करता है तो वे उसका सिर भी फोड़ सकती हैं।