- Home
- Entertainment
- TV
- खून खौल गया था सलमान खान का जब Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाई थी गंदगी
खून खौल गया था सलमान खान का जब Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने मचाई थी गंदगी
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) का नया सीजन यानी सीजन 16 शुरू हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है। हाल ही में कलर्स ने शो से जुड़ा पहला प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सलमान बता रहे थे कि इस बार बहुत कुछ नया होने वाला है। इस बार कोई नियम नहीं होगा और बिग बॉस खुद का हिस्सा होंगे। सलमान की बातों से लगा इस बार सीजन वाकई धमाकेदार होने वाला है। जब प्रोमो सामने आया बिग बॉस सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन में हिस्सा लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। वैसे, बात प्रतिभागियों की निकली तो आपको बता दें कि पिछले जितने भी सीजन रहे उनमें कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने घर में रहकर बेशर्मी की सारी लिमिट क्रास कर दी थी। इन्हें एक-दूसरे को किस करते और इंटीमेट होते तक देखा गया। यह सब देखकर सलमान का खून तक खौल गया था और उन्होंने सरेआम गंदी हरकत करने वालों को फटकार लगाई थी। नीचे देखें वो कौन-कौन से प्रतिभागी है, जिन्होंने बिग बॉस के घर में रहकर अपनी लिमिट क्रास की और गंदी हरकतें करते पकड़े गए...
- FB
- TW
- Linkdin
)
नेशनल टीवी पर सरेआम लिपलॉक करने वालों में गौतम गुलाटी और डायंड्रा सोरेस का नाम उपर है। उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हुए बल्कि कई बार दोनों को बाथरूम में बंद भी देखा गया। सलमान ने दोनों को कई बार फटकार लगाई, लेकिन फिर भी नहीं मानें। दोनों बिग बॉस के सीजन 8 में नजर आए थे।
बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आए थे। दोनों ने घर के अंदर काफी गंदगी मचाई थी। कभी एक-दूसरे को किस करना तो कभी दोनों को इंटमेट तक होता देखा गया था। दोनों पर सलमान खान खूब भड़के थे और कहा था- आप दोनों के मां-बाप भी इसे देख रहे हैं।
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा बिग बॉस के सीजन 15 में नजर आए। घर के अंदर ही दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज किया था। दोनों को कई बार एक-दूसरे को लिपलॉक करते भी देखा गया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। सलमान ने दोनों की क्लास बी लगाई थी। दोनों के बीच प्यार अभी भी कायम है।
बिग बॉस सीजन 7 में अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों को कई बार घर के अंदर रोमांटिक होते देखा गया था। कई बार दोनों एक-दूसरे को किस करते भी नजर आए। उनका ये प्यार घर से बाहर आने के बाद भी कायम रहा, लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया।
गौहर खान और कुशाल टंडन बिग बॉस 7 में नजर आए थे। कपल के बीच घर के अंदर ही काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। दोनों को कई बार घर के अंदर रोमांस करते देखा गया था।
ईशान सेहगल और मायशा अय्यर ने बिग बॉस 15 में रहते हुए लिपलॉक किया था। इस बात को लेकर सलमान खान दोनों पर जमकर भड़के थे। उन्होंने दोनों से कहा था कि क्या होगा अगर आप लोगों ने आगे चलकर शादी नहीं की तो। आप दोनों दिखाना क्या चाहते हो। हालांकि, सलमान की फटकार के बाद भी दोनों नहीं संभले थे।
बिग बॉस सीजन 8 में करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल भी काफी क्लोज आ गए थे। दोनों ने सबसे छुपकर एक-दूसरे को किस भी करते थे, लेकिन उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। सलमान ने दोनों को फटकारा भी था।
ये भी पढ़ें
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई सनी लियोनी, प्रिटेंड बिकिनी में दिए हॉट पोज तो मर मिटे चाहने वाले
108 दिन में मिलेगा SEX-सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, 1900 Cr की ये फिल्म आ रही सबकी नाक में दम करने
SEX लाइफ पर वरुण धवन ने दिए TIPS, बताए पत्नी को खुश रखने के 3 प्वाइंट, खोला बेडरूम सीक्रेट
इन 7 फिल्मों का VFX बजट हिला देगा दिमाग, पर Brahmastra के धांसू सीक्वेंस की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
बिना पैंट के कार से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की शर्ट ने दिया धोखा, बार-बार संभलना पड़ा हाथों से