- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर
Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले तक पहुंच गया है। आज यानी रविवार 30 जनवरी को इस सीजन का विनर सामने आ जाएगा। इस बार के शो में अन्य शोज की तरह ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौच देखने और सुनने को मिली। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वैसे, बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो के हर एक सीजन में कुछ न कुछ ऐसे कंटेस्टेंट या जोड़ियां जरूर होती हैं, जिनकी हरकतें चर्चा में रहती हैं। अब तक के सीजन में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब कुछ कंटेस्टेंट ने कैमरे के सामने ही ऐसी हरकतें शुरू कर दीं, जिन्हें देख लोग भी शर्मिंदा हो गए। नीचे पढ़ें ऐसी ही बिग बॉस की जोड़ियों के बारे में, जिन्होंने घर में रहकर सबके सामने बेहूदगी की हदें पार कर दी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रोमांस काफी चर्चा में रहा। एक दिन आधी रात को सिद्धार्थ शुक्ला गहरी नींद में थे और उनके आसपास भी लोग सो रहे थे। सिद्धार्थ के पास आने के लिए शहनाज घुटनों के बल दबे पांव वहां पहुंच गईं। सिद्धार्थ के पास पहुंचते ही शहनाज ने सबसे पहले उनके सीने पर अपना हाथ रखा। इस पर सिद्धार्थ अचानक से चौंक उठे। इसके बाद आधी रात को इतना शोर हुआ कि सभी घरवालों की नींद ही टूट गई।
बिग बॉस सीजन 13 में पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना और असीम रियाज का रोमांस काफी सुर्खियों में रहा था। असीम रियाज ने हिमांशी खुराना के बर्थडे पर दिल की शेप का परांठा बनाकर उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश की थी। इसी दौरान दोनों के Kissing सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रहें। शो के दौरान दोनों का Kissing सीन काफी वायरल हुआ था। शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ में हैं लेकिन न फिर भी अपनी रिलेशनशिप को वो 'जस्ट फ्रेंड्स' ही बताते हैं।
बिग बॉस के सीजन 9 में रोशेल मारिया राव और कीथ सेकुएरा के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में ही दोनों कई बार इंटीमेट होते नजर आए। बिग बॉस के घर में दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बाहर आते ही इस कपल ने शादी कर ली।
बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डिएंड्रा सोरेस का प्यार खूब चर्चा में था। दोनों के इंटीमेट मोमेंट्स खूब वायरल हुए थे। इतना ही नहीं, दोनों का बाथरुम रोमांस भी काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही गौतम गुलाटी और डिएंड्रा अलग हो गए थे।
बिग बॉस सीजन 8 में सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा करिश्मा तन्ना और और उपेन पटेल का रोमांस था। शो के दौरान ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए जिनमें ये कपल बेहद करीब आता दिखा। बता दें कि ये दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे उनका रिश्ता सगाई तक भी पहुंच चुका था लेकिन बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।
बिग बॉस सीजन 4 में पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक और अश्मित पटेल का रोमांस भी चर्चा में था। दोनों को कई बार कैमरे पर Kiss करते देखा गया था। हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीना मलिक अब शादी कर चुकी हैं।
बिग बॉस के सीजन 7 में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का रोमांस भी खूब सुर्खियों में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों को सलमान ने चेतावनी दी थी क्योंकि वे घर में इंटिमेट होते हुए पकड़े गए थे। खबरें तो ये भी आईं कि दोनों ने सगाई कर ली है लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली थी। शो में दोनों एक-दूसरे के साथ जमकर फ्लर्ट करते हुए दिखे थे। शो खत्म होने के बाद भी उनका रोमांस जारी चलता रहा। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और गौहर खान ने जैद दरबार से शादी कर ली।
बिग बॉस सीजन 2 में राहुल महाजन और पायल रोहतगी का स्विमिंग पूल रोमांस काफी चर्चा में रहा था। शो के दौरान ही राहुल कई बार पायल को मसाज देते हुए भी नजर आए थे। हालांकि, बाद में मोनिका बेदी की एंट्री होने पर राहुल ने पायल को छोड़ मोनिका से रोमांस करना शुरु कर दिया था।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन
Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत
आखिरकार Akshay Kumar की झोली में आकर गिरी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, हिंदी रीमेक में निभाएंगे लीड रोल
तो क्या एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे Salman- Shahrukh और Hrithik Roshan, इस फिल्म में आएंगे नजर
Bigg Boss 15 Grand Finale: Rakhi Sawant ने सरेआम पति रितेश को किया Lip Lock, Viral हो रहीं तस्वीरें