- Home
- Entertainment
- TV
- क्या Rubina Dilaik फिक्स्ड विनर थीं बिग बॉस 14 की? TV की छोटी बहू ने पहली बार सबके सामने खोला राज
क्या Rubina Dilaik फिक्स्ड विनर थीं बिग बॉस 14 की? TV की छोटी बहू ने पहली बार सबके सामने खोला राज
मुंबई. टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) ने जब से सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर ट्रॉफी अपने नाम की है तभी से वे और ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। वे इस शो में पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ शामिल हुई थी। हालांकि, लंबे समय तक बिग बॉस के घर में बने रहने के बाद अभिनव बेघर हो गए थे। रुबीना ने अभिनव के बाहर होने के बाद न केवल फिनाले तक का सफर तय किया बल्कि विनर की ट्रॉफी लेकर भी घर लौटीं। उनके विनर बनने के बाद कई लोगों ने बिग बॉस 14 के मेकर्स पर ऐसे आरोप लगाए कि वो पहले से ही फिक्स्ड विनर थीं। उन्होंने लंबे समय तक इस तरह के आरोपों को झेला और आखिरकार अब सबके सामने इस राज पर से पर्दा उठाया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रुबीना दिलाइक इन आरोपों को अब तक झेल रही थी। हाल ही में वे कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं, इस चैट सेशन के दौरान उन्होंने फैंस से कई सारी बातें कीं और उनके सवालों के जवाब दिए।
इसी दौरान उनसे एक फैन ने पूछ लिया कि क्या बिग बॉस 14 का विनर पहले से फिक्स्ड था ? इसका जवाब देते हुए वे हैरान हुई और कहा कि एक रियलिटी शो में ऐसा कैसे संभव हो सकता है?
रुबीना ने कहा- मुझसे ऐसे सवाल अक्सर किए जाते हैं कि क्या मैं पहले से ही फिक्स्ड विनर थी ? मैं आप सभी से पूछना चाहती हूं कि क्या यह संभव हो सकता है? बिग बॉस जैसे शो का विनर ऑडियन्स चूज करती है और विनर उन्हीं के वोट्स पर डिपेंड करता है।
रुबीना और अभिनव एक साथ शो में आए थे, जिस कारण कई लोगों ने मेकर्स पर ऐसे आरोप लगाए कि उन्होंने बाकी प्रतियोगियों के साथ नाइंसाफी की। यहां तक कि शो में शामिल हुए सीनियर कंटेस्टेंट्स ने भी इस बात को उठाया और अंत में अभिनव शॉकिंग इविक्शन में बाहर किए गए।
शो के दौरान रुबीना ने इस बात का भी खुलासा किया था कि अगर वे शो में नहीं आती तो हो सकता है उनका तलाक हो जाता। इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। लोगों ने कहा था कि वे नेशनल टीवी पर इस तरह की बातें कर लोगों से सहानुभूति लेना चाहती है।
बता दें कि रुबीना ने अभिनव ने दो साल पहले शादी की थी। कपल की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।
एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था- ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।
अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था- जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।
रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।
बताया जाता है कि रुबीना बचपन से ही एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। रुबीना फिटनेस फ्रीक भी हैं। वो फास्ट फूड की बजाय घर का बना हेल्दी फूड खाना ही पसंद करती हैं। साथ ही समय मिलते ही एक्ट्रेस जमकर बेली डांस भी करती हैं।