- Home
- Entertainment
- TV
- एक खौफनाक रात की सच्चाई बता फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, उस बात को याद कर आज भी कांप जाती है रूह
एक खौफनाक रात की सच्चाई बता फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, उस बात को याद कर आज भी कांप जाती है रूह
मुंबई. सलमान खान (salman khan) के सबसे विवादित शो बिद बॉस 14 (bigg boss 14) में जहां अब कंटेस्टेंट्स गंदी हरकतों पर उतर आए हैं वहीं, वे अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे में भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले जहां विकास गुप्ता (vikas gupta) हों या फिर देवोलीना भट्टाचार्जी (devoleena bhattacharjee) ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज को फैंस के साथ शेयर किया है। अब इस लिस्ट में राखी सावंत (rakhi sawant) का नाम भी जुड़ गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में राखी ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है कि जिसे सुनकर किसी भी रूह कांप जाए। राखी ने यह बात तब की जब वे घर में राहुल वैद्य बात कर रही थी। राहुल, राखी से कहते हैं कि उन्हें उनसे बात करना पसंद है। इस पर राखी इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं कि जब वे छोटी थीं तो उनकी मां को कैंसर हो गया। उनके पास इलाज के लिए रुपए तक नहीं थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राखी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने एक दोस्त से पैसे मांगे और उसने पैसे दे दिए। उन्होंने अपने दोस्त को पैसे लौटाने की बात कही लेकिन उस दोस्त ने कहा कि उसे पैसे नहीं चाहिए। इस पर राखी अपने दोस्त से मिलने पहुंचीं। दोस्त ने राखी को अपनी महंगी कार के अंदर बुलाया और फिर दरवाजा लॉक कर दिया।
राखी ने बताया- वह कार विदेशी थी। मुझे नहीं पता था कि कैसी खुलेगी? वो नशे में था। मैंने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है। वह अपनी बात पर अड़ा रहा और कहा कि अपना टॉप उतारो। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे कार से धक्का दे दिया।
राखी ने कहा- उस खौफनाक रात को याद कर आज भी मेरी रूह कांप जाती है। ये बात मैंने अपनी मां या किसी के साथ कभी भी शेयर नहीं की है। उस रात के बाद मैं कभी अकेले नहीं सोती हूं। मुझे डर लगता है।
फिर राहुल ने राखी से पूछा कि तुमने उसका पता क्यों नहीं लगाया? उसे सजा क्यों नहीं दिलवाई? राखी कहती हैं- मैं उसे कहां ढूंढती। उसी दौरान मेरे पिता को हार्ट अटैक आ गया था और मैं अपने परिवार के साथ थी।
अपनी आप बीती सुनाते-सुनाते राखी फूट-फूटकर रोने लगती हैं। राहुल उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। वह राखी को समझाते हैं कि किसी भी बुरी याद को अपने साथ मत रखो और लाइफ में आगे बढ़ो। इसके बाद बिग बॉस राहुल और राखी को कन्फेशन रूम बुलाते हैं। वह राखी से कहते हैं कि आज के बाद घर में अपने पास्ट के बारे में बात ना करें। साथ ही राहुल से कहते हैं कि वो भी इस बात को किसी और के साथ शेयर ना करें।
वहीं, देवोलीना ने राखी को बताया कि बच्चों के सिर पर बाप का हाथ होना कितना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि अगर आपके पिता नहीं होते हैं तो समाज आपके साथ गलत व्यवहार करता है।
देवोलीना ने बताया कि जब वो 12 साल की थीं तो उनके पिता की मौत हो गई थी। वे तीन भाई बहन थे, जिनमें से छोटा भाई अब दुनिया में नहीं है। उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां को समाज में टारगेट किया जाने लगा था। फिर भी वे ऑफिस जातीं, सबके लिए खाना बनातीं और हम सबका ध्यान रखती थीं।