- Home
- Entertainment
- TV
- क्या त्रिशूल के बिना बिग बॉस में एंट्री लेंगी राधे मां? मेकर्स के लिए खड़ी कर सकती हैं बड़ी मुश्किल
क्या त्रिशूल के बिना बिग बॉस में एंट्री लेंगी राधे मां? मेकर्स के लिए खड़ी कर सकती हैं बड़ी मुश्किल
टेलीविजन डेस्क : टीवी का सबसे धमाकेदार शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) बस 2 दिन बाद शुरू होने वाला है। इस बार 14 वें सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कहा जा रहा हैं कि इस बार बहुत ही इंट्रेस्टिंग कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में आने वाले हैं। उनमें से ही एक हैं राधे मां। जी हां सुखविंदर यानी 'राधे मां' इस बार घर में एंट्री लेने वाली है, जिनकी पहचान ही लाल कपड़े, तिलक और हाथ में रहने वाला एक त्रिशूल है, लेकिन उनका ये त्रिशूल शो के मेकर्स के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वे अपना त्रिशूल छोड़ने को तैयार नहीं हो रहीं और शो के कॉन्सेप्ट के मुताबिक उसे ले जाने की परमिशन नहीं है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बिग बॉस सीजन 14 में 'राधे मां' की एंट्री कंफर्म हो गई है। कलर्स चैनल पर आए प्रोमो में राधे मां की झलक देखने को मिली, हालांकि उनका फुल फेस नहीं दिखाया गया। लेकिन उनकी एंट्री को लेकर दर्शक जबरदस्त एक्साइटेड हैं।
राधे मां की एंट्री से पहले ही शो मे बड़ा बवाल हो गया। दरअसल, वह अपने साथ इस शो में त्रिशूल ले जाना चाहती हैं, लेकिन शो के मेकर्स इस बात की परमिशन नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर अभी बात चल रही है।
बिग बॉस के नियमों के अनुसार कोई भी कंटेस्टेंट घर के अंदर ऐसी घातक चीज नहीं ले जा सकता, जिससे अन्य कंटेस्टेंट की सुरक्षा खतरे में हो। हालांकि 'राधे मां' के हिसाब से उनके त्रिशूल में दिव्य शक्तियां हैं। इसे वह छोड़ नहीं सकती हैं।
बता दें कि, सुखविंदर यानी 'राधे मां' की पहचान ही लाल कपड़े, तिलक और हाथ में रहने वाले त्रिशूल से है। वे हमेशा अपने साथ एक छोटा सा त्रिशूल रखती हैं।
सूत्रों के अनुसार राधे मां अपने त्रिशूल को बाहर रखकर अंदर जाने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं, प्रोडक्शन हाउस (एंडेमोल) उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'राधे मां' क्या त्रिशूल के बिना बिग बॉस के घर में एंट्री लेती है या फिर प्रोडक्शन हाउस उनकी शर्त को मान लेता है।
बता दें कि बिग बॉस का 14 वां सीजन 3 अक्टूबर से कलर्स पर शुरू होने वाला है। शो में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू की एंट्री भी कंफर्म हो चुकी हैं।
बिग बॉस 14 में इस बार काफी कुछ अलग होगा। शो के एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला घर में 15 दिन के लिए रहेंगे। बताया जा रहा है कि ये लोग घर में टास्क करवाएंगे।
कोरोना काल को देखते हुए बिग बॉस के घर में जाने से पहले कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन किया जा रहा है और हर हफ्ते घर में भी उनका कोरोना टेस्ट होता रहेगा।