- Home
- Entertainment
- TV
- तो इसलिए 14 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बिग बॉस फिनाले छोड़ चली गई राखी सावंत, ये है बड़ी वजह
तो इसलिए 14 लाख रुपए से भरा बैग लेकर बिग बॉस फिनाले छोड़ चली गई राखी सावंत, ये है बड़ी वजह
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 14 का फिनाले (bigg boss 14 finale) रविवार यानी 21 फरवरी को हुआ। सीजन 14 की विनर टीवी की फेसम एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक रही। फिनाले में पांच कंटेस्टेंट्स के बीच तगड़ा मुकाबला था। इसमें रुबीना दिलाइक (rubina dilaik), एली गोनी (aly goni), राहुल वैद्य (rahul vaidya), निक्की तम्बोली (nikki tamboli) और राखी सावंत (rakhi sawant) शामिल थे। फिर अचानक सीन पलटा और ट्रॉफी जीतने की रेस से एली गोनी बाहर हो गए। राखी सावंत ने भी मेकर्स द्वारा 14 लाख रुपए लेकर खुद को इस रेस से बाहर कर लिया। विनर का दावेदार मानी जाने वाली राखी ने आखिर 14 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर शो क्यों छोड़ा इसके पीछे की वजह अब सामने आई है। राखी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सारी बातें साफ की।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राखी सावंत ने इंटरव्यू के दौरान बताया- यह सिर्फ कुछ घंटों की बात थी और अंत में केवल एक को जीतना था। अगर मैं हार जाती तो मुझे भी कुछ भी नहीं मिलता। कम से कम अब मेरे पास बहुत पैसा है। इस समय मेरा बैंक में बैलेंस जीरो है और मुझे अपनी मां के इलाज के लिए काफी सारे पैसों की जरूरत है। मैंने अपनी सारी बचत पिछले कुछ सालों में मां की सर्जरी पर खर्च कर दी। मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैं सिर्फ अस्पताल के बढ़ते बिल को चुकाने के बारे में सोच रही थी।
बता दें कि फिनाले में जैसे ही रितेश देशमुख ने कंटेस्टेंट्स को 14 लाख रुपयों से भरा बैग दिखाया और सभी को बताया कि वो ये 14 लाख रुपए जीत सकते हैं लेकिन शर्त ये होगी कि उन्हें शो से आउट होने पड़ेगा। इसके लिए सभी को बजर दबाने का मौका दिया गया, जैसे ही रितेश ने 1..2..3 कहा, वैसे ही राखी ने बिना किसी को मौका दिए बजर दबा दिया, ये देखते ही सलमान ठहाके लगाते हुए चीख पड़े। उन्हें राखी के इतनी जल्दी बजर दबाने के अंदाज बहुत पसंद आया।
वहीं, शो से बाहर आकर सलमान ने राखी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना फेमस लकी चार्म ब्लू ब्रेसलेट पहनाया, जिसे लेकर राखी बेहद खुश हुईं और उन्होंने इसे अपना भी लकी चार्म मान लिया। राखी ने बताया कि इन पैसों के जरिए वो अपनी मां के लिए अस्पताल के बिल और बाकी सब खर्चे निकाल पाएंगी।
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैंने शो में वापस आने का फैसला किया। मैं वास्तव में लोगों द्वारा मुझे प्यार करने के तरीके को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मुझे शो में अपनी जर्नी से कोई पछतावा नहीं है, खासकर मेरी शादी की बात खुलने पर। जब आप बिग बॉस जैसे शो में होते हैं और कोई भी आप पर विश्वास नहीं करता तो आप टूट जाते हैं। मैं आभारी हूं कि मुझे मंच पर अपने जीवन के बारे में खुलकर बात करने का मौका मिला। शो ने मुझे इतना प्यार दिया कि अब जब मैं घर में नहीं हूं मुझे लगता है कि मेरी आत्मा अभी भी बिग बॉस के घर में है।
शो के सीजन्स को लेकर राखी ने कहा- पहले और सभी के सीजन में काफी अंतर देखने को मिलता है। जब हमने पहला सीजन किया था, हमें कैमरों या किस भी तरह के कंटेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। राहुल रॉय जैसे लो प्रोफाइल रखने वाले लोग सीजन जीतकर चले गए। अब सबकुछ बदल गया है। अब प्रतिभागी आपस में लड़ते है, मनोरंजन करते है, टास्क पूरा करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते है। मैं एक जन्मजात मनोरंजनकर्ता हूं और मैंने वास्तव में वही किया है जो मैं रियल लाइफ में करती हूं। मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे प्यार किया और मुझे इतनी दूर तक पहुंचाया।
बता दें कि फिनाले के दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस के अपकमिंग सीजन यानी सीजन 15 को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि सीजन 15 के लिए कोई भी ऑडिशन दे सकता है और आम जनता को प्रतिभागियों के लिए वोट करने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा - कुछ महीने बाद वूट सिलेक्ट ( voot select) हर किसी को बिग बॉस सीजन 15 के लिए ऑडिशन देने की अनुमति देगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप पार्टिसिपेंट्स को वोट भी कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में सामने आएगी। सलमान ने फिनाले एपिसोड को ये कहते हुए बंद कि हम अगले सीजन के साथ जल्द ही छह-सात महीने में मिलेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि मेकर्स को उनकी फीस में भारी बढ़ोतरी करनी होगी।
बता दें कि रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने वाली कॉमनर्स के कॉन्सेप्ट को 2016 में बिग बॉस के 10 वें सीजन में शुरू किया गया था। इस सीजन के विनर मनवीर गुर्जर थे। कंटेस्टेंट शोबिज या कैमरों के लिए बिल्कुल नए नहीं थे। दरअसल उनमें से ज्यादातर रियलिटी शो और रिजनल शो के प्रतिभागी रहे थे। हालांकि उन्हें नेशल लेवल पर लोग कम जानते थे। सीजन 11 में मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स के रूप में कॉमनर्स और फेमस सेलिब्रिटीज का एक कॉम्बिनेशन पेश किया था।