- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 14: इस कंटेस्टेंट के पास है इतने जोड़ी जूते, कलेक्शन देखकर चकरा जाए किसी का भी दिमाग
Bigg Boss 14: इस कंटेस्टेंट के पास है इतने जोड़ी जूते, कलेक्शन देखकर चकरा जाए किसी का भी दिमाग
मुंबई. सलमान खान (salman khan) का विवादित शो बिग बॉस (bigg boss) का नया सीजन यानी सीजन 14 शुरू हुए 5 दिन हो गए हैं। और इतनी जल्दी शो में शामिल कंटेस्टेंट्स के बारे में चौंकाने वाले खुलासे सामने आने लगे हैं। बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है जहां पर दर्शक हर छोटी से छोटी घटना पर पैनी निगाहें बनाए रखते हैं, जिसकी वजह से बिग बॉस के घर में होने वाली एक आम सी घटना कई बार सोशल मीडिया पर छा जाती है। बीते सीजन्स में ऐसा कई बार हो चुका है जब शो में नजर आने वाले स्टार्स अजीबोगरीब चीजों के लिए लाइमलाइट में आए। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिग बॉस के घर में निशांत मलखानी (nishant malkani) जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसकी वजह है उनके जूते जिन्होंने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
घर में एंट्री लेने से पहले ही निशांत ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह जूतों को लेकर काफी क्रेजी हैं।
यही वजह है कि निशांत के पास जूतों का शानदार कलेक्शन भी है। इस बारे में बात करते हुए निशांत ने बताया कि उनके पास करीब 110 जोड़ी जूते हैं।
उन्होंने बताया था- मुझे याद है कि मैं सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज पहनना बहुत पसंद करता था। उस समय मेरे पास इन जूतों को पहनने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था।
निशांत ने कहा- जब मेरा अच्छा समय शुरू हुआ तो मैंने जूतों की दुकान पर जाना बंद कर दिया। मेरे पैर का साइज 12 है। बहुत कम दुकानों पर मेरे नाप का जूता मिल पाता था।
उन्होंने कहा- मैं इस बात से काफी परेशान था लेकिन अब मैं कुछ ऐसी वेब साइट्स के बारे में जानता हूं जहां मेरे पैर के साइज का जूता आसानी से मिल जाता है।
निशांत ने खुलासा करते हुए बताया- अब मेरे पास 110 जूतों का कलेक्शन है। मुझे जूते खरीदने का शौक है। मैंने अपने अपार्टमेंट के लोअर पोर्शन में एक अलमारी बनवाई है। जहां पर मैं अपना कलेक्शन जमा कर रहा हूं। मैं लेटेस्ट ट्रैंड और स्टाइल के हिसाब से जूतों की खरीददारी करता रहता हूं।
बता दें कि निशांत इन दिनों टीवी शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में नजर आ रहे थे। लेकिन बिग बॉस के लिए उन्होंने शो छोड़ दिया। उन्होंने बेजुबान इश्क, मिले जब हम तुम सहित अन्य सीरियलों में काम किया है।