सिद्धार्थ से हुई शहनाज की लड़ाई तो पंजाब की कैटरीना का रो रो कर हुआ बुरा हाल
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में इन दिनों रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला हॉट टॉपिक बने हुए हैं। इसके साथ ही शहनाज और सिद्धार्थ के बीच मनमुटाव भी देखने के लिए मिल रहा है। दोनों का एक वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वे आपस में बुरी तरह से झगड़ते हैं, जिसके बाद पंजाब की कैटरीना रोने लगती हैं।
#ShehnaazGill aur @sidharth_shukla kya ek doosre se kar rahe hai namumkin expectations?#SidNaaz ki yeh ladaayi hogi aaj raat 10:30 baje.
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 24, 2019
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/dY5w1Fu3Qu
| Published : Dec 24 2019, 03:11 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
दरअसल, ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया गया वो मंगलवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो है। इसमें शहनाज सिद्धार्थ से कहती दिख रही हैं कि वो किसी से भी अब बात नहीं करेंगे और जिससे वो चाहेंगी सिर्फ उसी से बात करेंगे।
25
लेकिन, सिद्धार्थ इस बात को मानने से मना करते हैं। दोनों में इसी बात को लेकर जोरदार झगड़ा होता है और शहनाज गुस्से में दीवार पर हाथ मारकर गुस्सा निकालती दिखाई देती हैं।
35
बाद में शहनाज घर के सिटिंग एरिया में जाकर रोने लगती हैं। आसीम और शेफाली बग्गा उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।
45
वहीं, गार्डन एरिया बैठे सिद्धार्थ पारस-माहिरा से पूछते हैं कि इसे क्या हो गया तो आरती सिंह ने कहा कि वो जो माहिरा के साथ बैठे हैं इसलिए शहनाज को अच्छा नहीं लग रहा है। दरअसल, शहनाज पारस को पसंद करती हैं और वो दो बार इस बात को शो में कह चुकी हैं।
55
पारस और माहिरा के बीच बढ़ती नजदीकियों को देख शहनाज को अच्छा नहीं लगता है इसलिए वो टीवी सीरियल 'नागिन 3' फेम एक्ट्रेस माहिरा यानी की टीवी की नागिन को पसंद नहीं करती हैं। तभी से इनका मनमुटाव चल रहा है।