- Home
- Entertainment
- TV
- रश्मि अरहान के बाद अब पंजाब की कैटरीना ने किया प्यार का इजहार, कंटेस्टेंट के लिए फूट फूटकर रोईं
रश्मि अरहान के बाद अब पंजाब की कैटरीना ने किया प्यार का इजहार, कंटेस्टेंट के लिए फूट फूटकर रोईं
मुंबई. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में इन दिनों घर में अलग ही ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। घर में सिद्धार्थ, शहनाज, पारस और माहिरा की अलग टीम बनी हुई है और बाकी घरवालों की टीम आसिम के साथ है। मंगलवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में सिद्धार्थ ने आरती को बचाकर पारस को इस हफ्ते के लिए नोमिनेट किया था, जिससे पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज सिद्धार्थ से काफी नाराज हो गई थीं। अब बुधवार को टेलिकास्ट किए गए शो के एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी का टास्क दिया गया था।
| Updated : Dec 05 2019, 10:43 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इस टास्क में पारस छाबड़ा को बिग बॉस ने संचालक बनाया था, जिसमें वे जमकर हेराफेरी और मनमानी करते दिखे। इसके बाद घरवाले गुस्से में आ गए और उन्होंने टास्क को रद्द करने की कोशिश की। इसके बाद का एपिसोड गुरुवार यानी कि आज देखने के लिए मिलेगा।
26
लेकिन उससे पहले शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद पारस के एविक्शन के कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि इसमें वो जिस तरह घर के सदस्यों से मिल रहे हैं। इससे ऐसा ही लगता है कि उन्हें बिग बॉस ने वीकेंड का वार से पहले ही घर से बेघर कर दिया है।
36
इसके साथ ही अंदाजा इस बात का भी लगाया जा रहा कि उन्हें एविक्ट नहीं किया जाएगा बल्कि सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोमो में ये भी देखने के लिए मिल रहा है कि शहनाज आसिम से कहती दिखती हैं कि वो उनसे प्यार करती हैं। इनसे पहले शो में अरहान ने रश्मि से अपने दिल की बात कही थी और सबके सामने प्रपोज किया था।
46
शहनाज और पारस की नजदीकियां शो में शुरू से ही देखने के लिए मिली है। इसके साथ ही वो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी काफी करीब हैं। पारस जब शहनाज से मिलने आते हैं तो वो उन्हें पकड़कर फूट-फूटकर रोती दिखाई देती हैं।
56
शो बिग बॉस के 13वें सीजन में ऐसा पहली बार देखने के लिए मिला है कि शहनाज किसी के लिए इस तरह से फूट-फूटकर रोई हों। बहरहाल, पारस घर से एविक्ट हुए हैं या फिर उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है। इस बात का पता तो गुरुवार को आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।
66
आसिम के पारस को यादकर रोती शहनाज।