- Home
- Entertainment
- TV
- कान में बड़े झुमके, खुले बाल और ब्लैक कलर का सूट, हाथ में दिया लिए खूबसूरत दिखी पंजाब की कैटरीना
कान में बड़े झुमके, खुले बाल और ब्लैक कलर का सूट, हाथ में दिया लिए खूबसूरत दिखी पंजाब की कैटरीना
मुंबई. दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया। इस बीच सोशल मीडिया पर सेलेब्स की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते सेलेब्स ने प्री-दिवाली सेलिब्रेट नहीं की। ऐसे में उन्होंने केवल परिवार के साथ ही दिवाली मनाना बेहतर समझा। ऐसे में बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज गिल ने भी घर में ही दिवाली सेलिब्रेट की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर किए हैं। ब्लैक कलर के सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं शहनाज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर दिवाली के मौके पर अपनी फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में वो कान में बड़े झुमके, खुले बाल और ब्लैक कलर का सूट पहने नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वो हाथ में दिए भी लिए हुए हैं।
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा,'आप सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं और आपका दिन प्यार और मजे से भरा रहे हैं। और दिल से आप सभी को थैंक्यू।'
इसके साथ ही सिद्धार्थ शुक्ला ने भी शहनाज के जैसे सेम कलर की ड्रेस में फोटो शेयर की है। सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर में कुर्ता पायजामा पहना हुआ था।
सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहनकर अच्छा लगा रहा है। कभी मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकता था, लेकिन इस बार मैनें मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए कपड़े पहने। मनीष मल्होत्रा को इसके लिए धन्यवाद। आप सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।'
बता दें, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस के 13वें सीजन में साथ में लोगों एंटरटेन करते नजर आए थे। फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। फिर वो चाहे रियल हो या रील। दोनों हाल ही में चंडीगढ़ वीडियो शूट करने के साथ में गए थे और जल्द ही वापसी की।
हाल ही में शहनाज के पिता संतोख सिंह से पूछा गया था कि क्या वो सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती को सपोर्ट करते हैं तो उन्होंने कहा था कि वो इस पर कुछ नहीं कहेंगे। यह उनकी पर्सनल लाइफ है। लेकिन न तो वो उनके खिलाफ हैं और न ही उनके हक में हैं। न ही वो इसका विरोध करते हैं और न ही संतोष चाहते हैं कि वो दोनों साथ रहें।'
संतोख सिंह ने आगे शहनाज को लेकर कहा कि 'वो एक्ट्रेस के डैडी हैं, लेकिन उन्हें कोई डैडी समझे तब ना? अगर कोई समझेगा ही नहीं कि वो डैडी हैं तो मैं डैडी किस बात के हैं? बच्चे को समझना चाहिए कि उनका बाप है।'