'कांटा लगा गर्ल' के पति ने आसिम को फिर दी धमकी, बोला बस तीन हफ्ते और...
मुबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का फिनाले होने में करीब 3 हफ्ते का वक्त बचा है। हाल ही में शो में फैमिली वीक हुआ था, जिसमें सभी के घर से कोई ना कोई मुलाकात के लिए घर में आया था। ऐसे में 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी भी पत्नी से मिलने आए थे। इस दौरान उन्होंने आसिम को शेफाली से बदतमीजी करने पर धमकी दी थी। अब एक बार फिर से पराग त्यागी ने आसिम रियाद को एक धमकी दी है। View this post on Instagram If u r lucky enough will see u in Bigg boss house else waiting outside to meet you desperately Mr Asim Riyaz Chaudhary. @colorstv @endemolshineind @beingsalmankhan #waiting #enoughisenough A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi) on Jan 23, 2020 at 1:55pm PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

पराग त्यागी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें आसिम की फटकार लगाते हुए दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं, 'आसिम रियाज, कमाल गेम खेल रहे हो। तुम्हें तो ऐसा ही लग रहा होगा कि तुम कमाल की गेम खेल रहे हो। इतना गिर जाओगे, मुझे उम्मीद नहीं थी। क्या बोला तुमने आज मेरी परी को कि आया था ना कोई तेरा नल्ला, मुंह पर हाथ रखकर। किसकी बात कर रहे हो तुम।'
27
'तुम उस इंसान की बात कर रहे हो जो तुम्हारे लिए तुम्हारी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया था। तुम्हारे लिए वो मैसेज लेकर आया था जो कि शायद तुम्हारे लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुश खबरी थी।'
37
पराग वीडियो में आगे कहते दिख रहे हैं, 'ये पराग त्यागी आसिम रियाज चौधरी को ओपन मैसेज दे रहा है, तुम्हें और तुम्हारे सारे फ्रेंड्स को, अगर 5 मिनट के लिए भी मुझे मौका मिला बिग बॉस के घर में जाने का तो मैं बता दूंगा कि असली नल्ला कौन है।'
47
पराग कहते हैं, 'मुझे मालूम है कि ये बहुत मुश्किल है, लेकिन बिग बॉस जिंदगीभर तो चलने वाला नहीं है, बस तीन हफ्ते, पराग त्यागी वादा कर रहा है कि शो के आखिरी दिन सेट पर आकर बताएगा कि असली नल्ला कौन है? अगर नहीं बताया ना तो मेरे मुंह पर थूक देना। गांरटी से बोल रहा हूं कि अगर ये बात मेरी बीवी के सामने बोली होती तो वो ही तुझे फाड़ देती।'
57
वीडियो में पराग त्यागी काफी गुस्से में दिख रहे हैं। वे वीडियो में आसिम रियाज पर जमकर गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं। आखिरी बार जब वो घर में आए थे तो उन्होंने आसिम को तब भी धमकी दी थी अगर कोई शेफाली के साथ बदतमीजी करेगा तो वो उसे फाड़ देंगे।
67
धमकी देने के बाद पराग त्यागी ने आसिम को समझाया भी था और उनके लिए खुशखबरी भी लेकर आए थे कि शो के बाहर हिमांशी खुराना उनका इंतजार कर रही हैं और उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप भी कर लिया है।
77
बता दें, शेफाली ने जब घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री की थी तब दोनों के बीच में शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिलती थी। इसके बाद जब हिमांशी खुराना घर से बेघर हुईं तो इनके बीच दूरियां आने लगी और अब दोनों लड़ते-झगड़ते नजर आने लगे।