अरहान के बीवी बच्चे का सामने आया सच तो टूट रश्मि का दिल फिर सलमान ने कराया पैचअप
मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में अभी तक का सबसे धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए मिला। दरअसल, शनिवार को टेलिकास्ट किए गए शो के एपिसोड में सलमान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई। क्योंकि वो टास्क के दौरान एक-दूसरे पर एग्रेसन निकाल रहे हैं और इन दिनों रश्मि और आरती को भी उंगली में चोट आई है। इसके साथ ही सलमान ने रश्मि के ब्वॉयफ्रेंड अरहान की भी शो में जमकर क्लास लगाई और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे किए।
| Published : Dec 08 2019, 01:48 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
अरहान के बारे में सलमान से सारी बातें जानने के बाद रश्मि उदास हो गईं और उनकी दिल टूट गया। क्योंकि वो अरहान पर आंख मूंदकर भरोसा करती थीं। दोनों शो में टास्क के दौरान एक-दूसरे को सपोर्ट भी करते देखे गए हैं।
25
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने अरहान पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'तुम्हे बहुत मजा आता है ना घर में बाहर की बातें करने का तो आइए आज बात करते तुम्हारे बारे में।' भाईजान उन्हें उनके घर परिवार के बारे में बताने के लिए कहते हैं। वो केवल अपने भाई-बहन माता-पिता के बारे में ही बताते हैं। लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में नहीं बताते हैं।
35
इसके बाद सलमान खुद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी की पोल खोलते दिखाई देते हैं और उनकी पत्नी और बच्चे के बारे में बताते हैं। रश्मि को अरहान की शादी, लिव इन रिलेशनशिप और तलाक के बारे में पता होता है लेकिन बच्चे के बारे में नहीं पता होता है, जिसके बाद ये जानकर उनका दिल टूट जाता है।
45
हालांकि, बाद में जब सलमान का गुस्सा शांत होता है तो वो अरहान को कहते हैं कि वो अब रश्मि को अपने बारे में सारी बातें जाकर बताएं। फिर वो रश्मि के साथ सारी बातें क्लियर करते हैं लेकिन रश्मि अब मानने के लिए तैयार नहीं होती हैं और वो खूब रोतीं हैं।
55
ऐसे में रविवार को आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान खुद घर में जाकर रश्मि को समझाने की कोशिश करते हैं और दिलासा देते हैं। अब बाकी चीजें रविवार को आने वाले एपिसोड में देखने के लिए मिलेगी।