- Home
- Entertainment
- TV
- सलमान खान की फैमिली चाहती है वो छोड़ दें बिग बॉस, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
सलमान खान की फैमिली चाहती है वो छोड़ दें बिग बॉस, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह
मुंबई. सलमान खान के बिना बिग बॉस अधूरा है। इसी वजह से कई बार मना करने के बाद भी मेकर्स किसी भी तरह से सलमान को शो होस्ट करने के लिए मना ही लेते हैं। सलमान पिछले 10 सालों से बिग बॉस के साथ जुड़े हुए हैं। भले ही पूरा हफ्ते घर के सदस्य आपस में खूब लड़ाई करते हो लेकिन वीकेंड के वार पर तो केवल सलमान की ही चलती है। इन सब के बावजूद ऐसी खबरें हैं कि सलमान की फैमिली चाहती है कि वो ये शो छोड़ दें।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

सलमान खान के परिवार को एक बात खटकने लगी है। यही वजह है कि, उनकी फैमिली चाहती है कि वह अब बिग बॉस छोड़ दें। मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सलमान का परिवार उनको लेकर काफी चिंतित है।
25
फैमिली की इस परेशानी की वजह सलमान की सेहत को बताया जा रहा है। परिवार का मानना है कि बिग बॉस में लगातार गुस्सा करने की वजह से सलमान को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
35
दरअसल, सलमान खान ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया (Trigeminal Neuralgia)नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के चलते उनके चेहरे की नर्व्स में दर्द रहता है। ऐसे में जब सलमान बिग बॉस के सेट पर गुस्सा करते हैं तो उनको असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है।
45
ये दर्द बार-बार होना सलमान की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है। कई बार प्रोडक्शन हाउस और शो के मेकर्स से भी इस बारे में बात की जा चुकी है, फिर भी मेकर्स सलमान को जाने नहीं देते हैं। उनके करीबियों ने भी फिलहाल मेकर्स को हिदायत दी है कि शूटिंग के दौरान सलमान को ज्यादा स्ट्रेस न दें। अब देखना ये है कि क्या सलमान सच में शो छोड़ते हैं?
55
'बिग बॉस 13' के अलावा सलमान 'दबंग 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो कि 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह फिल्म 'राधे' की भी शूटिंग कर रहे हैं जो कि अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।