- Home
- Entertainment
- TV
- गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं 'उतरन' की एक्ट्रेस, लड़की होने पर मिलते थे ताने तो खा लिया था जहर
गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं 'उतरन' की एक्ट्रेस, लड़की होने पर मिलते थे ताने तो खा लिया था जहर
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट के बीच नोंक-झोंक देखने के लिए मिलती है। लेकिन, इस हफ्ते वीकेंड का वार में घर का माहौल गमगीन दिखाई दिया। दरअसल, शनिवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18

इस दौरान घर के सभी कंटेस्टेंट लक्ष्मी अग्रवाल की बातें सुनकर भावुक हो गए और कई तो अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस बीच घर में आए गेस्ट ने घरवालों को अपने साथ हुए किस्से के बारे में शेयर करने के लिए कहा। घर के सभी सदस्यों ने एक-एक करके अपने बचपन में हुए हादसे को शेयर किए।
28
रश्मि देसाई ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि जब वो पैदा हुई थीं तो लड़की होने के नाते उनकी मां को लोग ताने मारा करते थे और जब रश्मि बड़ी हुईं तो इन तानों ने उनका भी साथ नहीं छोड़ा।
38
रश्मि आगे कहती हैं कि उनके पैदा होने पर उनकी मां को लोग बहुत सुनाया करते थे। यहां तक घर के लोग ही ज्यादा कुछ बोलते थे। क्योंकि वो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
48
रश्मि अपनी बात को आगे बढ़ाते कहती हैं कि उनके पापा नहीं थे या होकर भी नहीं थे, क्योंकि उनके पापा के साथ उनकी मां की आपस में नहीं कभी भी नहीं बनती थी।
58
रश्मि कहती हैं कि बचपन में लोग उन्हें मनहूस कहकर बुलाते थे। तब एक्ट्रेस को लगा कि इस दुनिया में लड़की होना पाप है। इसके बाद उन्होंने जहर खा लिया था क्योंकि उस वक्त उन्हें अपनी वैल्यू नहीं पता थी। बस उन्हें इतना पता था कि वो एक लड़की हैं और बोझ हैं।
68
जहर खाने के कुछ घंटे बाद रश्मि ने अपनी मासी को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है और फिर घर के लोग उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था। उनकी जिंदगी में बहुत से ऐसे लोग आए, जिन्होंने उन्हें तोड़ने की कोशिश की।
78
बता दें, बिग बॉस से पहले रश्मि देसाई टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' और 'उतरन' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।