- Home
- Entertainment
- TV
- एक बार फिर बिग बॉस में बजेगी शहनाई, ये कपल लेंगे सात फेरे, बराती बनेंगे घरवाले
एक बार फिर बिग बॉस में बजेगी शहनाई, ये कपल लेंगे सात फेरे, बराती बनेंगे घरवाले
मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिलता है। ऐसे में शो में इन दिनों कंटेस्टेंटों के बीच तीखी बहस के साथ ही रोमांस का तड़का भी देखने के लिए मिल रहा है। शो में अरहान और रश्मि की लव कैमिस्ट्री किसी से भी छुपी नहीं है। अरहान ने घर में वापस आने के बाद रश्मि को शादी के लिए प्रपोज किया था और सगाई के लिए रिंग भी लेकर शो में आए थे, जिसे उन्होंने पहले दिन ही रश्मि को दिखाई थी।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

इसके बाद बिग बॉस के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स दोनों को शो में ही शादी करने के लिए कहते देखे गए थे। हालांकि, बाद में सलमान खान ने अरहान की शादी और एक बच्चे के होने की पोल वीकेंड का वार में खोली थी। अरहान ने रश्मि से ये बात छुपाई थी, जिसके कारण वो बात जानने के बाद रश्मि उनसे काफी नाराज हो गई थीं। इसके बाद से दोनों के बीच कहीं ना कहीं शो में दूरियां देखने के लिए मिली है।
25
हालांकि, अरहान रश्मि को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्हें मेकर्स ने घर में ही शादी का ऑफर दिया है और इसके लिए 2 हफ्तों का वक्त भी दिया है कि वो इसी बीच सोच लें और आपसी सहमति से अपना फैसला सुना दें। इतना ही नहीं शो के मेकर्स चाहते हैं कि दोनों इसी बीच शादी भी कर लें।
35
अगर रश्मि को शो में ही शादी के लिए अरहान मना लेते हैं और दोनों आपसी सहमति से शो में शादी के लिए मान जाते हैं तो रश्मि के फैंस को बिग बॉस के घर में एक और शादी जल्द देखने के लिए मिलेगी।
45
बता दें, इससे पहले टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने ब्वॉयफ्रेंड अली मर्चेंट के साथ बिग बॉस के चौथे सीजन में शादी की थी। अली मर्चेंट और सारा खान बिग बॉस में ही मिले थे। यहीं पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। हालांकि, इनकी शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई थी और एक साल बाद 2011 में ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
55
इसके अलावा बिग बॉस के सीजन 10 का हिस्सा रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने लाइफटाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शो में ही शादी की थी। विक्रांत और मोनालिसा की शादी आज भी सही सलामत चल रही है दोनों ही एक-दूसरे को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं। विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर हैं।