- Home
- Entertainment
- TV
- शेफाली ने रश्मि अरहान के रिश्ते पर उठाया सवाल, बोलीं, रिलेशनशिप के नाम पर बेवकूफ बना रहे दोनों
शेफाली ने रश्मि अरहान के रिश्ते पर उठाया सवाल, बोलीं, रिलेशनशिप के नाम पर बेवकूफ बना रहे दोनों
मुंबई. बिग बॉस के 13वें सीजन में कभी कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस देखने के मिल रही है तो कभी रोमांस का तड़का और लव ट्राएंगल देखने के लिए मिल रहा है। हाल ही में शो में रश्मि देसाई के ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान ने घर में वाइल्ड कार्ड से दोबारा एंट्री की थी। घर में वापस आने के बाद उन्होंने रश्मि को सबके सामने प्रपोज किया और दिल की बात कही थी।
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

रश्मि ने भी अरहान को जवाब में हां कहा था और उनके प्यार को कबूल कर अपनी फिलिंग जाहिर की थी। अरहान ने रश्मि को KISS कर प्यार भी जताया था। इसके बाद से दोनों शो में एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई देने लगे।
26
अब बुधवार को टेलिकास्ट हुए शो के एपिसोड में शेफाली बग्गा ने रश्मि और अरहान के रिश्ते पर सावलिया निशान खड़ा करते हुए फेक बताया है। दरअसल, अरहान और शेफाली एक साथ बैठे होते हैं तभी शेफाली उनसे कहती हैं कि अगर वो दोनों एक-दूसरे को सच में प्यार करते हैं तो घर में ही क्यों ना शादी कर लें। अरहान शेफाली की इस बात को मजाक के तौर पर लेती हैं और कहते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो ये बिग बॉस की हिस्ट्री में दर्ज हो जाएगा।
36
शेफाली अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि अगर एक पल के लिए अरहान शादी के लिए तैयार भी हो जाते हैं तो रश्मि इसके लिए कभी भी तैयार नहीं होंगी और इससे शेफाली बग्गा का अंदाजा सही होगा। लेकिन अरहान उनकी बात से इनकार करते हैं तभी रश्मि भी वहां आ जाती हैं। तो शेफाली उनसे भी अरहान से शादी के लिए सवाल करती हैं और रश्मि जवाब में कहती हैं कि अभी तो वो एक-दूसरे को समझ रहे हैं। अभी उन्हें एक-दूसरे के प्रति फीलिंग्स का एहसास हुआ है। इस पर शेफाली कहती हैं कि उन्हें तो लगाता है कि रश्मि और अरहान का बॉन्ड फेक है।
46
बहरहाल, अरहान के रश्मि को प्रपोज करने के बाद दोनों को घर में साथ में बेस्ट बॉन्ड शेयर करते हुए देखा जाता है और वो रश्मि को सपोर्ट भी करते दिखाई देते हैं। रिश्ते पर मुहर लगाने के बाद दोनों एक-दूसरे को बेबी कहते दिखाई देते हैं।
56
बता दें, रश्मि देसाई की शादी एक बार पहले 2012 में हो चुकी है। एक्ट्रेस ने 2012 में को-एक्टर नंदिश संधु के साथ शादी की थी। दोनों एक साथ टीवी सीरियल 'उतरन' में काम करते थे। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और 2016 में तलाक हो गया था।
66
रश्मि और नंदिश के तलाक के पीछे की वजह उनके बीच का झगड़ा माना जाता है। कहा जाता है शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आने लगी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में रश्मि के मुताबिक, नंदिश की कई लड़कियों के साथ दोस्ती की वजह से रश्मि ने तलाक लिया। दूसरी तरफ रिपोर्ट्स में नंदिश के मुताबिक, 'रश्मि जरूरत से ज्यादा ही संवदेनशील थी। जिसकी वजह से वह परेशान थे।' इन्ही सब कारणों की वजह से दोनों का तलाक हुआ था। अब देखना ये होगा कि शेफाली की बात सही होती है या फिर रिलेशनशिप के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।