रश्मि ने की अपने इस भाई से मुलाकात, बताया अरहान से जुड़ा सारा सच
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स रहे हैं, जिनके जीवन में काफी उथल-पुथल रही है। ऐसे में रश्मि और अरहान की रिलेशनशिप भी शो में काफी चर्चा में रही थी। अरहान ने रश्मि को शादी के लिए टीवी पर प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने अपने जीवन की कुछ सच्चाइयों के बारे में एक्ट्रेस को नहीं बताया था, जिसके बारे में सलमान खान ने खुलासा किया था। अब इसी सिलसिले को लेकर रश्मि ने अपने राखी भाई मृणाल जैन से मुलाकात की थी।
| Published : Feb 23 2020, 08:33 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
रश्मि और मृणाल की मुलाकात के बारे में एक इंटरव्यू में खुद मृणाल ने बताया। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि मृणाल और रश्मि ने मुलाकात की थी और इस दौरान दोनों ने रश्मि और अरहान के साथ रिलेशनशिप को लेकर बात की थी।
27
मृणाल ने बताया कि जब रश्मि बिग बॉस के घर में बुरे दौर से अकेले गुजर रही थीं तो वो भी परेशान हो गए थे। वो रश्मि से मिलना चाहते थे। वो बिग बॉस के घर भी जाने मन बना चुके थे। मृणाल को लगता था कि रश्मि को उस वक्त उनकी जरूरत थी।
37
अब उस वक्त मृणाल अपनी बहन रश्मि से नही मिल पाए, लेकिन अब जब शो खत्म हो चुका है तो वो रश्मि से मिले भी हैं और अरहान को लेकर दोनों के बीच बात भी हुई है। मृणाल और रश्मि हाल ही में जुहू के JW Marriott में मुलाकात हुई थी।
47
मृणाल ने अरहान को लेकर हुई बात के लिए कहा, 'हां हम दोनों ने अरहान को लेकर भी बात की थी, लेकिन हमने ज्यादा बात नहीं की। रश्मि ने मुझे बताया कि अरहान ने उसे धोखा दिया है। उसने कहा कि मैंने शो में जो भी कुछ होते हुए देखा, वो सब सच है।'
57
बता दें, एक्टर मृणाल जैन को रश्मि अपना राखी भाई मानती हैं और मृणाल भी उनसे खास लगाव रखते हैं। जब बिग बॉस के घर में रश्मि परेशान हो गई थीं तब मृणाल भी काफी उदास हो गए थे। वो अपनी बहन से बात करने के लिए बेचैन हो रहे थे।
67
बहरहाल, अब बिग बॉस भी खत्म हो गया है और रश्मि देसाई भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं। उन्होंने शो के बाद कई इंटरव्यू में ये साफ कर दिया है कि वो अब अरहान के साथ किसी भी तरीके के रिश्ते में नहीं रहना चाहती हैं।
77
गौरतलब है कि अरहान ने रश्मि से अपनी शादी और बच्चे की बात छुपाई थी, जिसके बाद रश्मि पूरी तरह से टूट गई थीं।