पारस ने माहिरा से मांगा KISS, एक्ट्रेस ने किया मना तो की जबरदस्ती
मुंबई. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रिएलिटी शो इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रिआज की लड़ाई की वजह से सुर्खियों में है। अब शुक्रवार को टेलिकास्ट किया गया शो के एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कैप्टेंसी चुनने का टास्क दिया था, जिसमें विकास (हिंदुस्तानी भाऊ), सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और हिमांशी खुराना का नाम शामिल था।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

ऐसे में शहनाज और हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल फ्रेम को छोड़ देते हैं, जो कि नहीं करना होता है। इसकी वजह से दोनों को टास्क से बाहर कर दिया जाता है। इसके बाद हिमांशी और सिद्धार्थ के बीच कॉम्पीटिशन देखने के लिए मिलता है।
27
इस बीच हिमांशी सिद्धार्थ पर फ्रेम खींचने का आरोप लगाती हैं। इसी दौरान शहनाज और हिमांशी में आपसी बहस हो जाती है और विवाद बढ़ने के कारण हिमांशी शहनाज को धक्का मारती दिखाई देती हैं। इन दोनों के बीच-बचाव में घर के सभी सदस्य आते हैं और दोनों को ही अलग ले जाते हैं।
37
इसके बाद कैप्टेंसी का फैसला शेफाली जरीवाला हिमांशी खुराना के फेवर में सुनाती हैं और वो घर की कैप्टन बन जाती हैं। इसके बाद काफी विवाद होता है और पारस और माहिरा गार्डन एरिया में बात करते हुए जाते हैं। इस दौरान पारस माहिरा से एक KISS करने के लिए कहते हैं तो वो पहले मना करती हैं फिर वो पारस के गाल पर KISS करती हैं।
47
इतना ही नहीं पारस ने माहिरा से कहा कि वो उन्हें KISS करना चाहते हैं तो वो इसके लिए साफ मना कर देती हैं। लेकिन पारस नहीं मानते हैं और वो उन्हें जबरन KISS करते लेते हैं।
57
माहिरा अपने साथ ये वाकया होने के बाद बस देखते ही रह जाती हैं और वो पारस को इसके लिए कुछ नहीं कहती हैं।
67
पहले माहिरा से पारस ने कराया KISS।
77
बाद में पारस ने जबरन माहिरा को किया KISS