- Home
- Entertainment
- TV
- पारस और सिद्धार्थ को मिली स्पेशल पावर, रश्मि को जोकर बनाकर अपने ईशारों पर नचाया
पारस और सिद्धार्थ को मिली स्पेशल पावर, रश्मि को जोकर बनाकर अपने ईशारों पर नचाया
मुंबई. सलमान द्वारा होस्ट किया जा रहा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में इन दिनों इमोशनल और रोमांटिक अंदाज कंटेस्टेंटों का देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही इनके बीच तीखी बहस तो आम बात है। लेकिन इस बार अभी के सीजन में कुछ नया देखने के लिए मिल रहा है, जिसमें रश्मि देसाई जोकर बन पागलों जैसी हरकत करती दिखाई दे रही हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि पारस और सिद्धार्थ को बिग बॉस स्पेशल पावर दे देते हैं और अपना पहला निशाना रश्मि और आसिम को बनाते हैं।
25
सीक्रेट रूम में बैठे सिद्धार्थ और आसिम रश्मि को ऑर्डर देते हैं कि वो खुद का जोकरों की तरह मेकअप कर लें। इसके बाद उनसे माहिरा शर्मा और शहनाज गिल की तारीफ करने के लिए कहा गया और उन्होंने उनकी तारीफ भी की।
35
इसके साथ ही पारस रश्मि को आसिम के साथ किचन एरिया के पास जमीन पर लेटने के लिए कहते हैं और वो पागलों जैसी हरकते करती दिखाई देती हैं।
45
इसके बाद पारस रश्मि को शहनाज का एंटरटेनमेंट करने के लिए कहते हैं तो वो भी करती हैं। साथ ही उनकी नकल भी करती हैं। रश्मि की ये सारी हरकतें देख सिद्धार्थ और पारस खूब हंसते हैं और मजे लेते हैं।
55
इसके साथ ही इस टास्क का हिस्सा पारस शेफाली जरीवाला को भी बनाते हैं। उन्हें अपने सर मग लेकर बैठने के लिए कहते हैं। वो तबतक बैठी रहती हैं जब तक की पारस उनसे मग उतारने के लिए नहीं कह देते हैं। इस पूरे वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वहीं, रश्मि का जोकर का गेटअप तो देखते ही बनता है।