- Home
- Entertainment
- TV
- चप्पल के बाद अब मधुरिमा ने विशाल की तवे से की पिटाई, दोनों का झगड़ा देख शॉक्ड रह गए घरवाले
चप्पल के बाद अब मधुरिमा ने विशाल की तवे से की पिटाई, दोनों का झगड़ा देख शॉक्ड रह गए घरवाले
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में हर दिन कंटेस्टेंट के बीत तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। ऐसे में बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बाद मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने के लिए मिला। दोनों के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मधुरिमा ने विशाल की तवे से पिटाई कर दी और तवा भी टूट गया।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
19

दरअसल, बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि रश्मि चाय बनाने के लिए विशाल से कहती हैं तो विशाल कहते हैं कि वो मधुरिमा से बोलकर बनवा लें।
29
इसके बाद विशाल गुस्से में जाकर चाय बनाते क्योंकि मधुरिमा चाय बनाने से साफ इनकार कर देती हैं और असीम विशाल का सपोर्ट करते दिखाई देते हैं। विशाल और मधुरिमा के बीच ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि मधुरिमा विशाल को 'आंटी' कह देती हैं।
39
इस पर विशाल को गुस्सा आ जाता है और वो उनके ऊपर पानी फेंक देते हैं। इस पर मधुरिमा भी उन पर पानी फेंकती हैं। ऐसे में पूरे घर में होली से पहले ही दोनों बिना रंगों की होली खेतले दिखते हैं। इस बीच कैमरे पर भी पानी जाता है तो बिग बॉस दोनों को चेतावनी देते भी दिखते हैं।
49
लेकिन चेतावनी के बाद भी दोनों नहीं मानते हैं। इसके बाद मधुरिमा विशाल को आंटी कहकर पोक करती हैं इस पर विशाल फिर से पानी फेंक देते हैं।
59
इसके बाद मधुरिमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और तवा लाकर विशाल बम पर जोर-जोर से मारने लगती हैं। ऐसे में तवे का हैंडल टूट जाता है। घरवाले दोनों के झगड़े को देखकर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।
69
अंत जब बिग बॉस विशाल और मधुरिमा को सजा सुनाते हैं तो विशाल सजा भुगतने से साफ तौर से मना करते हैं और शो को छोड़ने की बात करते हैं। उनकी शो को छोड़ने वाली बात सुनकर रश्मि देसाई फूट-फूटकर रोती हैं औऱ उन्हें अपना डिसीजन बदलने के लिए कहती हैं।
79
बता दें, इससे पहले भी मधुरिमा तुली विशाल की चप्पल से पिटाई करती हुई नजर आई थीं तो बिग बॉस ने उन्हें दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया था।
89
मधुरिमा और विशाल का आपसी झगड़े से पुराना नाता है। क्योंकि दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं और इससे पहले टीवी डांस रियलिटी शो नच बलिए में साथ में देखे गए थे और वहां पर भी इनका झगड़ा काफी पॉपुलर हुआ था।
99
फोटो सोर्स- ट्विटर वीडियो।