- Home
- Entertainment
- TV
- गोविंदा की भांजी का गेम स्ट्रॉन्ग करने बिग बॉस के घर गई थी भाभी लेकिन ननद को भारी पड़ गई एक भूल
गोविंदा की भांजी का गेम स्ट्रॉन्ग करने बिग बॉस के घर गई थी भाभी लेकिन ननद को भारी पड़ गई एक भूल
मुंबई. बिग बॉस 13 का फिनाले 16 फरवरी को होने जा रहा है। उसके पहले सभी कंटेस्टेंट्स अपने गेम को स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अपनी ननद यानी आरती सिंह का गेम स्ट्रॉन्ग करने भाभी कश्मीरा शाह बिग बॉस के घर गई थी और वहां 5 दिन रूकी थी। इतना ही नहीं घर के बाहर आने के बाद भी वे लगातार अपनी ननद को सपोर्ट कर रही है। लेकिन ननद की एक भूल ने भाभी को नाराज कर दिया है। आपको बता कि आरती रिश्ते में एक्टर गोविंदा की भांजी लगती है।
| Updated : Feb 13 2020, 10:22 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
स्पॉटबॉय ने रिपोर्ट ने कश्मीरा की नाराजगी की वजह बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत में आरती ने कश्मीरा के सपोर्ट का जिक्र नहीं किया था। ये सुनकर कश्मीरा को बहुत बुरा लगा। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए आरती ने फैमिली और फ्रेंड्स के सपोर्ट पर बात की थी लेकिन वे भाभी कश्मीरा का नाम लेना भूल गईं।
27
आरती से जब मीडिया द्वारा पूछा गया था कि उनमें ट्रॉफी को जीतने का कॉन्फिडेंस कम क्यों है? इसका जवाब देते हुए आरती ने कहा था- मैं अपनी फैमिली की पहली सदस्य थी, जिसने काम करना शुरू किया था। चीची मामा के साथ मेरी पहली फोटो छपी थी लेकिन भाई कृष्णा अभिषेक और कजिन सिस्टर रागिनी खन्ना जैसी कामयाबी उन्हें नहीं मिली। इसलिए मैं अंडर कॉन्फिडेंट हूं।
37
आरती ने कहा था- लेकिन अब ऐसा नहीं है। भाई कृष्णा अभिषेक और करण सिंह ग्रोवर के आने के बाद मुझे मोटिवेशन मिला। मेरा आत्मविश्वास लौटा है। अब मैं ट्रॉफी जीतने के सपने देखने लगी हूं। यहीं पर आरती ने भाभी कश्मीरा का नाम नहीं लिया जबकि कश्मीरा बिग बॉस के घर में उनके साथ 5 दिन तक रह कर आई थी।
47
शो में आरती ने बताया था कि उनके साथ बचपन में दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया था और इसी दौरान उनके साथ इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। आरती ने बताया कि ये घटना उस समय हुई थी जब वे 13 साल की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में एक दिन वो अपने घर में अकेली थीं और उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को बचाया था।
57
आरती ने शो में ये भी बताया था कि इस हादसे के बाद कई साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे। इस स्थिति से बाहर आने में उनकी मां और भाई ने मदद की थी। आरती के इस खुलासे के बाद अब उनकी भाभी कश्मीरा का बयान सामने आया था।
67
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा था कि आरती के भाई कृष्णा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कश्मीरा ने कहा था कि यदि आरती ने उन्हें और कृष्णा को इस बारे में बताया होता तो वो उस इंसान को छोड़ती नहीं, जिसने आरती के साथ ये गंदी हरकत करने की कोशिश की थी।
77
एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में कृष्णा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था- ''हमें इस बारे में पहले कुछ भी मालूम नहीं था। आरती जब 16-17 साल की हुई तो वह मुंबई आई थी। मेरी मां ने मुझे बताया कि यह कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं था। आरती के साथ जो कुछ भी हुआ था, उसे लेकर सख्त कदम उठाया गया था लेकिन वो शख्स भाग गया था।''