- Home
- Entertainment
- TV
- 'गरीबों की आलिया भट्ट', ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं टीवी की नागिन तो अब एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
'गरीबों की आलिया भट्ट', ड्रेस को लेकर ट्रोल हुईं टीवी की नागिन तो अब एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में नजर आ चुकी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा स्काई ब्लू गाउन में अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी थी। माहिरा शर्मा की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, 'गरीबों की आलिया भट्ट।' अब इस पर ही माहिरा शर्मा ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
| Updated : Feb 20 2020, 11:11 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
माहिरा शर्मा ने जवाब में इस बात को कबूला कि उन्होंने आलिया भट्ट की कॉपी की है। इसके साथ ही माहिरा ने कहा कि उन्होंने आलिया बनने की कोशिश की और स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की तो इसमें गलत क्या है? और इसमें वो ये बात समझ नहीं पा रही हैं कि ट्रोल करने वाली बात क्या है?
27
माहिरा आगे कहती हैं कि आलिया भट्ट एक यूथ आईकन है और अगर उन्होंने एक्ट्रेस को एक बार कॉपी करने की कोशिश की है तो क्या गलत किया है और उससे किसी को क्या नुकसान पहुंचा? माहिरा आलिया को अपने लिए प्रेरणा मानती हैं।
37
बता दें, माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की दोस्ती को बिग बॉस में काफी पसंद किया जाता रहा है दोनों साथ में हमेशा रहा करते थे। बीच-बीच में पारस माहिरा को kiss कर लिया करते थे।
47
अब सोशल मीडिया पर इन्हीं सब बातों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ तो माहिरा के होठों पर भी कमेंट्स कर रहे हैं।
57
इसके साथ ही माहिरा शर्मा को लोग बुरा भला भी कह रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस के फैन्स उनका सपोर्ट करते हुए भी दिख रहे हैं।
67
बहरहाल, माहिरा शर्मा बिग बॉस में आने से पहले 'नागिन 3' और 'कुंडली भाग्या' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।