बिग बॉस के घर से बेघर हुईं रश्मि की बेस्ट फ्रेंड तो फूट फूटकर रोईं एक्ट्रेस
मुंबई. टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का 'वीकेंड का वॉर' एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। इस शो में सलमान ने घर में अचानक से एंट्री की और सभी सदस्यों को सरप्राइज दी। इस एपिसोड में सलमान ने घर से देवोलीना भट्टाचार्जी को घर से बेघर कर दिया। देवोलीना को घर से कम वोट्स के मिलने के चलते नहीं बल्कि उनकी बैक इंजरी की वजह से कुछ दिन के लिए शो बाहर किया गया है।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

दरअसल, देवोलीना पिछले कई दिनों से बीमार हैं। बैक इंजरी के कारण वो शो में होने वाले टास्क में पूरी तरह से पार्टिसिपेट नहीं कर पा रही थीं। एक्ट्रेस की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें शो से कुछ दिनों के लिए डॉक्टर्स की देखरेख में रहना होगा।
26
देवोलीना की हालत दिन प्रति दिन गंभीर होती जा रही थी इसलिए उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें घर से अचानक बेघर किया गया। हालांकि, ठीक होने के बाद शो में देवोलीना दोबारा एंट्री करेंगी।
36
देवोलीना के इस तरह अचानक घर से बेघर की बात जानकार रश्मि देसाई के होश उड़ गए और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। शो में देवोलीना और रश्मि सबसे अच्छी दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करती दिखीं।
46
देवोलीना और रश्मि लगे लगकर फूट-फूटकर रोतीं हैं और देवोलीना रश्मि के लिए गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाती हैं।
56
दोनों को रोता देख बिग बॉस के घर के सभी सदस्य काफी इमोशनल हो गए। घर का पूरा माहौल गमगीन हो जाता है और सभी देवोलीना जल्दी से वापसी करने के लिए कहते हैं और अपनी बेस्ट विशेज देते हैं।
66
देवोलीना के घर से बाहर जाने के बाद सभी रश्मि को संभालते हैं और आरती सिंह उन्हें यकीन दिलाती हैं कि वो मायूस ना हों वो उनके साथ हैं।