- Home
- Entertainment
- TV
- सोमी और सबा खान की बहन की शादी में पहुंचे दीपक ठाकुर, ढोल की थाप पर जमकर नाचे, खूब की मस्ती
सोमी और सबा खान की बहन की शादी में पहुंचे दीपक ठाकुर, ढोल की थाप पर जमकर नाचे, खूब की मस्ती
मुंबई. बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट रही सोमी खान और सबा खान की बहन सना खान शादी के बंधन में बंध गई है। बहन की शादी से जुड़ी कई फोटोज सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटोज में सबा की बहन सना बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने रेड कलर का लहंगा पहना है, साथ ही मांग टीका, हैवी नेकलेस, चूड़ा और हाथों में मेहंदी रची है। सबा ने दुल्हन बनी बहन की फोटोज शेयर कर लिखा- So happy for my beautiful sister @sanakhan__ks . Love you and InshaAllah this is going to be a beautiful journey 🌸. बता दें कि सोमी-सबा की बहन की शादी में बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर भी शामिल हुए थे।
| Updated : Mar 07 2020, 10:09 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
सबा-सोमी खान की बहन की वेडिंग में बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रहे दीपक ठाकुर विशेप रूप से शामिल हुए। दीपिक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी कई फोटोज शेयर हीं। उन्होंने फोटोज पर कैप्शन लिखा- It's all about Khan sisters 🥰 #Sana ki shadi, Shadi me Dhamal,Pahuche hain Bihar se door,Masti krenge bharpoor in The pink City Jaipur 🥰🤟.
28
बता दें कि सबा-सोमी की बहन की ग्रैंड वेडिंग जयपुर में हुई। दीपक के अलावा इस शादी में रश्मि बानिक, उर्वशी वाणी भी शामिल हुए हैं।
38
सबा ने बहन की शादी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सबा ने लिखा है- मेरी बहन की शादी।
48
बता दें कि बिग बॉस 12 के घर में बिहार के दीपक ठाकुर ने अपने गानों और मजाकियां अंदाज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
58
शो में सोमी के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में रही थी। दोनों के बीच खूब नोंकझोंक भी होती थी।
68
दुल्हन बनी सोमी और सबा खान की बहन बेहद खूबसूरत नजर आईं। दुल्हन सना ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खूब पोज दिए।
78
दीपक ने शो में सोमी के करीब आने की खूब कोशिश की थी। हालांकि, दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशनशिप डेवलप नहीं हो पाई थी।
88
बिग बॉस के घर में जो भी हुआ हो लेकिन सोमी-सबा के साथ दीपक की दोस्ती घर के बाहर आज भी जारी है।