- Home
- Entertainment
- TV
- बिग बॉस के हॉउस में राधे मां ने लगाया नच का तड़का, इस बात पर पड़ी कुमार सानू के बेटे को डांट
बिग बॉस के हॉउस में राधे मां ने लगाया नच का तड़का, इस बात पर पड़ी कुमार सानू के बेटे को डांट
टेलीविजन डेस्क : बिग बॉस सीजन 14 (Big Boss 14) शुरू हो चुका है। शो के पहले एपिसोड में ही जबरदस्त एंटरटेंमेंट देखने को मिला। एक तरफ जहां सीनियर्स ने कंटेस्टेंट्स की खिंचाई की, तो वहीं दूसरी तरफ 'राधे मां' (Radhe Maa) की घर में एंट्री हुई। लेकिन राधे मां कंटेस्टेंट नहीं बल्कि गेस्ट बनकर शो में नजर आई। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स पर अपना प्यार बरसाया पर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के उन्होंने मजाकियां अंदाज में डांट भी लगाई। आइए आपको बताते हैं सुखविंद कौर उर्फ राधे मां की एंट्री से बिग बॉस के घर में क्या धमाल हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इस बार शो में कई एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स आए हैं। राधे मां ने भी घर में एंट्री ली।
हाथ में त्रिशूल, लाल लिपस्टिक, माथे पर लाल टीका, फुलऑन मेकअप और दुल्हन की तरह लाल ड्रेस में सजीं राधे मां ने बिग बॉस के घर में एंट्री तो ली, पर किसी कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में।
बिग बॉस के घर में पहले दिन पहुंचते ही राधे मां ने सभी घरवालों को आशीर्वाद दिया और डांस भी किया। सभी लोगों ने राधे मां के लिए तालियां बजाईं और राधे मां के जयकारे लगाएं।
राधे मां ने सभी घरवालों से बात करते हुए कहा कि 'जिस बच्चे के ऊपर मां खुश होती है वो बच्चा भी खुश रहता है।' मां से उनका मतलब जन्म देने वाली मां से था।
इस दौरान लाल टी- सर्ट पहने कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) को राधे मां ने मजाकियां अंदाज में डांट लगाई और कहा कि अपने काम पर ध्यान रखा करों। इसके बाद जान का बुलाकर उन्होंने कलावा भी दिया।
वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भी राधे मां से काफी प्रभावित हुए और राधे मां - राधे मां का जाप करने लगें। वहीं राधे मां ने भी सिद्धार्थ को बुलाकर आशीर्वाद दिया।
इससे पहले खबर आई थी कि राधे मां कंटेस्टेंट को तौर पर शो में आएंगी। हालांकि राधे मां बिग बॉस के घर में बस अपना आशीर्वाद देने आईं। उन्होंने कहा कि जब भी बिग बॉस उन्हें बुलाएंगे वो पूरे दिल से आएंगी।