- Home
- Entertainment
- TV
- क्या बिग बॉस के लिए इस कंटेस्टेंट ने बोला सिंगल होने का झूठ? एक्टर ने लगाया शादी कर धोखा देने का आरोप
क्या बिग बॉस के लिए इस कंटेस्टेंट ने बोला सिंगल होने का झूठ? एक्टर ने लगाया शादी कर धोखा देने का आरोप
टेलीविजन डेस्क : बिग बॉस सीजन 14 (Big Boss 14) शुरू हो चुका है। शो में वैसे तो कई सारे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, पर इस समय सारा गुरपाल (Sara Gurpal) सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, सलमान के शो में एंट्री के दौरान सारा ने खुद को सिंगल बताया था, लेकिन अब इसे लेकर एक पंजाबी सिंगर ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाबी सिंगर तुषार कुमार (Tushar Kumar) ने दावा किया है कि उनकी शादी सारा गुरपाल के साथ 2014 में हुई थी। उन्होंने शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है। तुषार कुमार ने कहा कि, 'हमने 16 अगस्त 2014 में पंजाब के जलंधर में शादी की थी।'
- FB
- TW
- Linkdin
)
बिग बॉस का 14वां सीजन शनिवार को धमाकेदार प्रीमियर के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। शो के शुरुआत में ही रिजेक्टेड कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Big boss sara gurpal) विवादों में फंस गई हैं।
पंजाबी सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया है कि सारा गुरपाल उनकी पत्नी हैं और शो में आने के लिए उन्होंने अपनी शादी का सच सभी से छुपाया है।
तुषार की मानें तो सारा और उन्होंने पंजाब के जालंधर में 16 अगस्त 2014 को शादी की थी। तुषार कहते हैं कि "मैं सिर्फ यह साबित करना चाहता हूं कि ये वही सारा वह है जिससे मैंने शादी की है और वह दुनिया से झूठ बोल रही हैं''
तुषार कुमार ने सारा गुरपाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें सारा तुषार के साथ दिख रही हैं और वो मांग में सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं।
तुषार कुमार ने सारा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिर्फ अमेरिका की सिटीजनशिप पाने और दौलत के लिए शादी की थी। लेकिन शादी के बाद जब उन्हें वैसी शोहरत नहीं मिली तो उन्होंने तुषार को छोड़ दिया है। तुषार ने कहा कि अब बिग बॉस में आने के लिए वो खुद को सिंगल बताकर फेमस होने की कोशिश कर रही हैं।
हालांकि तुषार ने जो मैरिज सर्टिफिकेट वायरल किया है, उसमें सारा गुरपाल का नाम रचना देवी लिखा हुआ है।
तुषार कुमार ने सारा को लेकर कहा, 'मुझे दुनियाभर के लोगों के व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम मैसेज आ रहे थे, लेकिन सारा फिर भी वह यह कहते हुए दावा कर रही थीं कि जिसने उनसे शादी की थी, वह मैं नही हूं।वह केवल मेरे जैसी दिखती है।'