- Home
- Entertainment
- TV
- शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट
शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट
मुंबई. फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) में काम कर चुकी भाग्यश्री (Bhagyashree) ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर कमबैक किया है। वे फेमस रियलिटी शो नच बलिये की तर्ज पर स्टार प्लस पर एक नया डांस रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में नजर आ रही है। इस शो में भाग्यश्री अपने पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) के साथ बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही है। शो में दोनों को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो में हिमालय दसानी ने शादी के बाद अपनी पहली रात के बारे में कई सीक्रेट शेयर किए हैं। शो से जुड़ा दोनों का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो मेहंदी लगाकर रखना पर डांस करते नजर आ रहे हैं। नीचे पढ़ें आखिर शादी के बाद की पहली रात के बारे में क्या बोल गए भाग्यश्री के पति हिमायल दसानी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
शो के दौरान हिमालय दसानी ने बताया- हमारी शादी हुई और इसके बाद रिसेप्शन हुआ। मुझे लगा हमारी पहली रात पर तो दुल्हन पल्लू गिराकर, घूंघट गिराकर बैठी होगी। मैंने जब कमरा खोला तो देखा उनकी साड़ी और ज्वैलरी पड़ी हुई है। वो नाइट ड्रेस पहने अंदर बैठी हुई हैं। मुझे हेलो डार्लिंग, हेलो बेब्स बोल रही हैं।
पति हिमायल दसानी की बात काटते हुए भाग्यश्री ने कहा- मैंने नाइट ड्रेस इसलिए पहनी थी ताकि कह सकूं कि सो जाओ, कुछ नहीं होने वाला है। ये सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते है।
वहीं, हाल ही के एक एपिसोड में भाग्यश्री ने अपनी शादी से जुड़ी एक ऐसी सच्चाई सबसे सामने लाकर रख दी, जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था। उन्होंने जो कुछ भी नेशनल टीवी पर बताया उसे बताते वक्त वे बेहद इमोशनल हो गई थी।
आपको बता दें कि भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से 1990 में शादी की थी। बता दें कि उनके घरवालें इस शादी के खिलाफ थे। शो में उन्होंने उस दिन का किस्सा बताया जब वे मंदिर में हिमालय से शादी कर रही थी।
भाग्यश्री ने शो में पति हिमालय का हाथ थामकर बताया- मेरे लिए शादी में कोई नहीं था, सिवाए इनके। जब मैंने मम्मी-पापा से कहा कि मैं इनसे शादी करना चाहती हूं तो वे नहीं माने। मां-बाप अपने बच्चों को लेकर सपने देखते है लेकिन बच्चों के अपने भी सपने होते हैं, जो उन्हें जीने देना चाहिए।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी क्लियर किया था कि जब भी लोगों से ये बात सुनती है कि मैंने भागकर शादी की, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। उन्होंने सभी की गलतफहमी दूर करते हुए कहा- मैंने भागकर शादी नहीं की थी।
भाग्यश्री ने बताया था- हिमालय मेरे पहले प्यार थे और हां मैंने उनसे शादी की। लेकिन एक वक्त ऐसा बीच में आया था, जब हम जुदा हो गए थे। फिर मुझे अहसास हुआ कि अगर वे जिंदगी में नहीं आए होते और मेरी किसी और से शादी हो गई होती तो क्या होता? ये मुझे उस अवस्था में ले गया था। क्योंकि एक वो दौर था, जब हम डेढ़ साल तक साथ नहीं थे।
रिपोर्ट्स की मानें तो भाग्यश्री और हिमालय दसानी स्मार्ट जोड़ी के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। भाग्यश्री और हिमालय को एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए मिल रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री ने फिल्म थलाइवी के जरिए वापसी की थी। वे राधे श्याम में नजर आएंगी। फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। राधे श्याम 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos
कभी बने खौफनाक विलेन तो कभी कॉमेडियन, Anupam Kher ने अपने किरदारों में कई तरह के रंग भर जीता दिल
कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है
5 साल के बेटे ने ऐसा डराया गिरते-गिरते बचे Saif Ali Khan तो अपनी में धुन में मगन दिखी Kareena Kapoor