- Home
- Entertainment
- TV
- लॉकडाउन के 100 दिन बाद शुरू हुई 'भाबीजी घर पर..' की शूटिंग, सेट पर कुछ इस तरह दिखीं अंगूरी भाभी
लॉकडाउन के 100 दिन बाद शुरू हुई 'भाबीजी घर पर..' की शूटिंग, सेट पर कुछ इस तरह दिखीं अंगूरी भाभी
मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के करीब 100 दिन बाद पॉपुलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान सेट की एक फोटो भी शेयर की है। इस दौरान शुभांगी बेहद खुश नजर आ रही हैं और उनके पास में ही फेस शील्ड लगाए उनकी मेकअप मैन खड़ी दिख रही है। शो के सेट से शुभांगी अत्रे के अलावा विभूती नारायण मिश्रा यानी कि एक्टर आसिफ शेख की भी कुछ फोटोज सामने आई हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शुभांगी अत्रे ने शूटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, '100 दिनों बाद... शूटिंग शुरू। वहीं शूटिंग लोकेशन से कुछ और भी फोटो सामने आई हैं, जो फैन पेज से शेयर की गई हैं।
एक फोटो में शुभांगी अत्रे और आसिफ शेख एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए सोफे पर बैठे दिख रहे हैं। इस रिहर्सल सीन के दौरान दोनों एक्टर्स हाथ में स्क्रिप्ट लिए नजर आ रहे हैं।
सेट पर एक्टर्स के अलावा बाकी की टीम भी पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। सभी को मास्क और फेस शील्ड लगाना अनिवार्य है। इसके साथ ही सेट पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
एक फोटो में मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौड़ भी फेस शील्ड लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, आसिफ शेख मास्क पहने और बाकी लोग पीपीई किट पहने दिखे।
बता दें कि महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर सीरियल के सेट पर कोरोना से बचने के लिए सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है।
इससे पहले निया शर्मा ने 'नागिन 4' के सेट से अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पीली साड़ी में नजर आई थीं। वहीं रश्मि देसाई ने भी सेट पर मेकअप करते हुए एक वीडियो शेयर किया था।
इसके साथ ही सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। सेट से नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की कुछ फोटोज सामने आ चुकी हैं। वहीं 'कसौटी जिंदगी की' 2 के सेट से पार्थ समथान ने भी फोटो शेयर की थी।