- Home
- Entertainment
- TV
- हाथ में वाइन की गिलास लिए बाथटब में दिखीं बंदगी कालरा, पूल किनारे आराम करते यूं कर रहीं एन्जॉय
हाथ में वाइन की गिलास लिए बाथटब में दिखीं बंदगी कालरा, पूल किनारे आराम करते यूं कर रहीं एन्जॉय
मुंबई. कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही बंदगी कालरा इन दिनों महाराष्ट्र के खंडाला में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। बंदगी ने वेकेशन एन्जॉय करते कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Why chase you , when I am the catch !! 😝💦🌴.' एक अन्य फोटो पर कैप्शन लिखा- 'Importance of white color taught by @marilynmonroe 🧖🏻♀️🛁🚿🥂 .. This is how my weekend went ❤️.' शेयर किए फोटोज में से एक में बंदगी बाथटब में हाथ में वाइन की गिलास लिए नजर आ रही है। वहीं, एक फोटो में वे पूल साइड आराम करतीं दिख रही हैं।
| Published : Nov 20 2019, 01:46 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
बंदगी सॉफ्टवेयर कंपनी कैपेजेमिनी इंडिया में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर रही हैं। उन्होंने बीटेक की डिग्री ली है।
25
26 साल की बंदगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन अपनी हॉट फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं।
35
बंदगी दिल्ली के एक बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं। हालांकि, 2-3 साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं।
45
रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस' में एंट्री से करीब डेढ़ साल पहले बंदगी कालरा को कंडोम का एक ऐड ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया था। ऑफर ठुकराने का कारण बताते हुए बंदगी ने कहा था कि वे ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहतीं, जिससे उनके पेरेंट्स को शर्मिंदा होना पड़े।
55
बिग बॉस 11 के घर में उन्होंने पुनीश शर्मा के साथ मिलकर काफी वल्गर हरकतें की थी। वे आधे घंटे तक पुनीश के साथ बाथरूम में भी बंद रही थी। उनके डर्टी और वल्गर गेम देखने के बाद उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।