- Home
- Entertainment
- TV
- बढ़े वजन के चलते लोगों ने उड़ाया 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस का मजाक, भड़की एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
बढ़े वजन के चलते लोगों ने उड़ाया 'बालिका वधू' की एक्ट्रेस का मजाक, भड़की एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में नंदिनी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस माही विज इसी साल 21 अगस्त को बेटी की मां बनी हैं। डिलीवरी के बाद उनका वजन बढ़ गया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स के तानों से तंग आकर माही ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है।
| Published : Nov 25 2019, 05:29 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
माही विज हाल ही में पति जय भानुशाली के साथ 'बिग बॉस' के वीकेंड का वार एपिसोड में पहुंची थीं। यहां वो बतौर पैनलिस्ट गेस्ट नजर आईं। शो के दौरान माही ने शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी, असीम के भाई उमर रियाज और हसबैंड जय भानुशाली के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। माही का फोटो देखते ही सोशल मीडिया यूजर ने डिलिवरी के बाद उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
25
एक यूजर ने माही की फोटो देख कमेंट किया- शरम कर मोटी। ये देख माही भी कहां चुप बैठने वाली थीं। माही ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा- क्या तुम्हें जन्म देने के बाद तुम्हारी मां दुबली-पतली थी। माही ने आगे कहा- आप लोग कुछ भी लिखने से पहले ये जरूर सोच लें कि अपनी मां को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।
35
बता दें कि माही ने 2011 में एक्टर जय भानुशाली से शादी की थी। शादी के 8 साल बाद माही अगस्त, 2019 में मां बनीं। पिता बनने पर जय भानुशाली ने बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था- "मेरा फ्यूचर अभी-अभी आया। खेलने के लिए एकदम नई बच्ची।" बता दें कि कपल ने अपनी बेटी का नाम तारा रखा है।
45
बता दें कि माही और जय ने शादी के बाद अपने नौकर के दो बच्चे खुशी और राजवीर को गोद लिया है। बच्चे वैसे तो अपने पेरेंट्स के साथ रहेंगे, लेकिन उनका पढ़ाई और बेसिक जरूरतों का खर्चा जय और माही उठाएंगे।
55
कपल की फैमिली के एक क्लोज शख्स ने बताया था, "माही बाय नेचर बहुत दयालु हैं। दरअसल जब वो छोटी थीं तब से उनकी फैमिली में एक केयरटेकर था। शादी के बाद वो माही के साथ उनके नए घर में आ गया। अब माही ने उसी केयरटेकर के बच्चों को गोद ले लिया है।