- Home
- Entertainment
- TV
- 8 साल पहले रियलिटी शो का विनर था ये बच्चा, बुरी लत में ऐसा फंसा की बर्बाद कर लिया करियर : PHOTOS
8 साल पहले रियलिटी शो का विनर था ये बच्चा, बुरी लत में ऐसा फंसा की बर्बाद कर लिया करियर : PHOTOS
मुंबई। आज से 8 साल पहले सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' में धूम मचाने वाले अजमत हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें अजमत इंडियन आइडल सीजन 11 में ऑडिशन देने पहुंचे हैं। इस दौरान अजमत ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। अजमत हुसैन 2011 में 'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' के विनर बने थे। हालांकि शो जीतने के बाद वो बुरी संगत में फंस गए थे, जिसकी वजह से उनका पूरा करियर चौपट हो गया।
| Published : Oct 14 2019, 04:19 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
इंडियन आइडल के मंच पर जब अजमत ऑडिशन देने पहुंचे तो शो की जज नेहा कक्कड़ ने उन्हें पहचान लिया। इसके बाद नेहा ने अजमत की लाइफ के बारे में पूछा तो उन्होंने कई बड़े खुलासे किए। अजमत ने कहा कि कुछ गलत लोगों की बुरी संगत में पड़कर वो तबाही के रास्ते पर चल पड़े थे। यहां तक कि वो नशा करने लगे थे और नशे की लत के चलते उन्हें अपनी आवाज से भी नफरत हो गई थी। इसके बाद उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया और उन्होंने गाना ही छोड़ दिया।
26
अजमत के मुताबिक, लोगों ने उनका इस्तेमाल कर जमकर उनके पैसे लुटाए। इसकी वजह से आज उनकी आर्थिक स्थित बेहद खराब हो चुकी है। इसके बाद जब उन्होंने सिंगर सलमान अली को देखा तो उनसे इंस्पायर हुए और फिर ऑडिशन देने के लिए इंडियन आइडल के मंच पर पहुंच गए।
36
बता दें कि अजमत हुसैन ने सारेगामापा लिटिल चैंप्स का खिताब अपने नाम किया था। अजमत ने अपनी शानदार सिंगिंग से न सिर्फ लोगों का बल्कि शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया था। ग्रैंड फिनाले में शाहरुख खान खुद अजमत हुसैन की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी फिल्म रॉ-वन का प्रमोशन भी किया था।
46
हालांकि अब अजमत हुसैन ने अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर लाने का फैसला किया है और इसीलिए वो इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे।
56
अजमत के गाने से जज विशाल डडलानी खुश नहीं थे, लेकिन नेहा कक्कड़ और अनु मलिक ने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया। तीनों जजों ने मिलकर अजमत हुसैन का हौसला भी बढ़ाया।
66
8 साल पहले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के विनर अजमत हुसैन।