- Home
- Entertainment
- TV
- रश्मि देसाई के खिलाफ Ex ब्वॉयफ्रेंड ने उगला जहर, बोला शकी मिजाज की है, इसलिए उठा रही फायदा
रश्मि देसाई के खिलाफ Ex ब्वॉयफ्रेंड ने उगला जहर, बोला शकी मिजाज की है, इसलिए उठा रही फायदा
मुंबई. एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब रश्मि देसाई और अरहान खान में ब्रेकअप हो गया है। ब्रेकअप के बाद दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे है और एक-दूसरे के लिए जहर उगल रहे हैं। अरहान पर रश्मि ने उनकी गैरमौजूदगी में उनके अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था। रश्मि के बैंक स्टेटमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब रश्मि, अरहान संग अपने रिश्ते को गलती बता रही है। वैसे, बता दें कि दोनों ही आए दिन एक-दूसरे पर इल्जाम लगा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अब अरहान ने रश्मि के खिलाफ जहर उलगना शुरू कर दिया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रश्मि और उनके रिलेशन को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी फैमिली को रश्मि बिल्कुल भी पसंद नहीं थी और वे हमारी रिलेशनशिप के खिलाफ थे।
रश्मि ने अरहान की फैमिली पर आरोप लगाया था कि जब वे बिग बॉस के घर में थी तो अरहान की फैमिली उनके घर में रही। इस पर अरहान ने कहा- मेरी फैमिली कभी रश्मि के घर पर नहीं रूकी। इसकी वजह ये थी कि मेरा परिवार मेरे और रश्मि के रिश्ते के खिलाफ था। मैं इस बारे में अभी तक चुप था क्योंकि मैं पब्लिक में ये सब नहीं लाना चाहता था।
अरहान ने रश्मि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लाइमलाइट में रहने का तरीका आता है। उसने मीडिया में ब्रेकअप की बात अनाउंस की। वे इस बात को मैच्योरली हैंडल कर सकती थीं, कम से कम पहले मुझे तो बताती इस बारे में।
रश्मि द्वारा अरहान को फोन गिफ्ट करने और उसपर अपना थंबप्रिंट लेने की बात को भी अरहान ने गलत बताया। अरहान ने कहा- रश्मि ने मुझे कभी फोन नहीं दिया। मेरे फोन में रश्मि का थंबप्रिंट सिक्योर था क्योंकि रश्मि अपने पास्ट की वजह से मुझे लेकर इंसिक्योर थी। उनके शक करने और पजेसिव नेचर की वजह से उन्होंने मेरा फोन अपने थंबप्रिंट से सिक्योर किया था ताकि वो मेरा फोन चैक कर सके। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं थी।
अरहान ने कहा कि रश्मि वूमन कार्ड खेल रही हैं। मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए। मैं सही के लिए खड़ा हूं। रश्मि ये सब ड्रामा कर रही है। मेरी चुप्पी का लोगों ने गलत मतलब निकाला है।
रश्मि के अकाउंट से 15 लाख निकालने पर अरहान ने कहा- मैं उनके अकाउंट से कैसे पैसे निकाल सकता हूं, अगर मेरे पास रश्मि का साइन किया हुआ चेक नहीं है तो। मैं रश्मि के साइन नहीं कर सकता। जहां तक 8 लाख के टांजैक्शन की बात है वे रश्मि के सीए को गया है।
उन्होंने कहा- मैंने रश्मि के कहने पर उन लोगों को चेक दिए थे, जिन्हें रश्मि ने देने को कहा था। मैंने रश्मि के बिग बॉस में जाने से पहले उन्हें सारी डिटेल भी दी थी। ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
बता दें कि रश्मि ने टीवी एक्टर नन्दीश संधू के साथ 2012 में शादी की थी। हालांकि, ये शादी 2016 में खत्म हो गई। इसके बाद रश्मि, अरहान के साथ रिलेशनशिप में आई लेकिन अब वो भी टूट गई हैं।