- Home
- Entertainment
- TV
- होने वाले पति को सरेआम Kiss करती नजर आई अंकिता लोखंडे, खुले बाल और काले कपड़ों में दिखी ग्लैमरस
होने वाले पति को सरेआम Kiss करती नजर आई अंकिता लोखंडे, खुले बाल और काले कपड़ों में दिखी ग्लैमरस
मुंबई. 14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे (valentine day) सभी के लिए खास है। हर आम और खास इस दिन को अपने-अपने तरीके से मनाता है। बॉलीवुड हो या फिर टीवी सेलेब्स सभी ने इस दिन को खासतौर पर एन्जॉय किया। वहीं, मोहब्बत के इस दिन अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) भी सोशल मीडिया पर छा गई। और इसकी वजह है अंकिता की ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) के साथ रोमांटिक फोटोज। अंकिता प्यार के इस खास दिन को अपने होने वाले पति विक्की के साथ गुजारा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और इंस्टा स्टोरी पर ढेर सारी फोटोज भी शेयर की है। इन फोटोज में कपल बेहद रोमांटिक दिख रहा है। इतना ही नहीं अंकिता, विकी को सरेआम किस भी करती नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
वेलेन्टाइन डे पर अंकिता होने वाले पति विक्की के साथ आउटिंग पर गई थी। दोनों इस दौरान साथ में लंच किया और काफी रोमांटिक टाइम स्पेंड किया। इस दौरान अंकिता ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी थी और उनके बाल खुले थे।
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अंकिता काफी एक्साइटेड नजर आ रही है। इतना ही नहीं वे लंच करने के बजाए विक्की के साथ एन्जॉय करती ज्यादा दिख रही है।
फैंस अंकिता और विक्की की तारीफ करते थक नहीं रहे है और फोटोज पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ फैन्स ने तो यह सलाह भी दे दी है कि अब दोनों को शादी कर लेना चाहिए।
अंकिता काले रंग की बिकिनी में भी नजर आई। पूल में जाने से उन्होंने खूब पोज दिए और फिर पूल के अंदर भी मस्ती करती नजर आई।
कुछ दिनों पहले अंकिता हाथों में मेहंदी लगाए नजर आई थी। ऐसा माना गया था कि वे जल्दी ही शादी करने जा रही है। वैसे, आपको बता दें कि अंकिता और विक्की की सगाई भी हो चुकी है।
अंकिता और विक्की एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में देखा जाता है।
विक्की से पहले अंकिता सुशांत सिंह राजपूत को डेट करती थी। दोनों की लव स्टोरी टीवी शो पवित्र रिश्ता के सेट से शुरू हुई थी। दोनों लंबे समय तक लिव-इन में भी रहे लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अंकिता की जिंदगी विक्की जैन आए।
बात अंकिता के वर्कफ्रंट की करे तो फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे मणिकर्णिका और बागी 3 में नजर आ चुकी है। इस वक्त उनके पास कोई टीवी शो का भी ऑफर नहीं है।