- Home
- Entertainment
- TV
- पापा बने टीवी के रमन भल्ला की खुशी देख इस एक्ट्रेस जताई इच्छा, बोली मैं भी चाहती हूं मां बनना
पापा बने टीवी के रमन भल्ला की खुशी देख इस एक्ट्रेस जताई इच्छा, बोली मैं भी चाहती हूं मां बनना
मुंबई. टीवी शो ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाकर फेमस हुए करण पटेल हाल ही में पापा बने हैं। उनकी पत्नी अंकिता भार्गव ने बेटी को जन्म दिया है। कपल ने बेटी का नाम मेहर रखा है। बेटी के घर आने से करण और अंकिता बेहद खुश हैं। दोनों को खुश देखकर अब 38 साल की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने भी मां बनने की इच्छा जाहिर की है। अनिता ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे भी जल्दी ही प्रेग्नेंट होना चाहती हैं।
| Updated : Feb 03 2020, 09:49 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
अनिता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं करण और अंकिता की बेटी मेहर को देखकर बेहद खुश हूं। मेहर को देखकर लगता है कि मैं भी जल्दी ही मां बनूं। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही पति रोहित रेड्डी के साथ प्रेग्नेंसी प्लान करेंगी।
26
अनिता ने एक इंटरव्यू में बताया था, "हमने बेबी के बारे में सोचा है। मैं नेचुरल और नॉर्मल तरीके से बेबी चाहती हूं। उम्मीद है, अगर सबकुछ प्लान के हिसाब से रहा तो जल्दी हमारा बेबी हो सकता है।"
36
अनिता ने कहा था, "अभी मैं टीवी शोज में बिजी हूं और चाहती हूं कि जब मेरा बच्चा हो तो मैं काम से फ्री रहूं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं किसी तरह का हेक्टिक शेड्यूल नहीं चाहती। इसलिए जैसे ही मेरे शोज खत्म होंगे, मैं फैमिली बढ़ाने के बारे में सोचूंगी।"
46
अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
56
कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित बिजनेसमैन हैं।
66
मॉडलिंग में सक्सेसफुल करियर बनाने वाली अनिता ने 'कभी सौतन कभी सहेली' (2001) से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी सीरियलों में भी काम किया है।