- Home
- Entertainment
- TV
- 78 साल के Jeetendra ने खोला अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज, बताया आखिर क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े
78 साल के Jeetendra ने खोला अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज, बताया आखिर क्यों पहनते हैं सफेद कपड़े
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (indian idol 12) इन दिनों घर-घर में फेमस है। मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने गुजरे जमाने के स्टार्स को इन्वाइट कर रहे हैं। हाल ही में शो में हेमा मालिनी आई थी वहीं, शनिवार को इसी शो में 78 साल के वेटरन एक्टर जितेंद्र (jeetendra) शामिल हुए। इस शो में वे बेटी एकता कपूर (ekta kapoor) के साथ आए थे। इस दौरान जितेंद्र ने कई नई-पुरानी यादे ताजा की। उन्होंने फिल्म और उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने शो में इस बात से भी पर्दा उठाया कि आखिर वो क्या ज्यादातर सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं। आइए, आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा ...। वैसे, इस शो को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
जितेंद्र ने अपने जमाने में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उस दौरान जहां अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार जैसे स्टार्स थे वहीं, जितेंद्र की पॉपुलैरिटी भी कम नहीं थी। उन्होंने भी इन सबके बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई।
60 से 90 के दशक तक जितेंद्र स्क्रीन पर छाए रहे और अपने काम से सभी को आकर्षित किया। उनकी एक खासियत रही कि वे हमेशा सफेद रंग ही कपड़े पहना करते है। फिर चाहे तो ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन। इस बात पर से उन्होंने शो में पर्दा उठाया।
उन्होंने बताया- जब इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था, तब कोई डिजाइनर नहीं था और मुझे जो सही लगता था उसे पहनते थे। सफेद कपड़े पहनने इसलिए शुरू कर दिए क्योंकि मुझे किसी के बताया था कि मैं सफेद ड्रेस में पतला दिखता हूं।
जितेंद्र ने आगे कहा कि रंगीन कपड़ो में कद छोटा दिखता है जबकि हल्के रंग लंबा दिखाते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि चूंकि वह हल्के रंग के कपड़े चुनते, इसलिए उन्हें लगा कि सफेद रंग सबसे अच्छा है और इसलिए उन्होंने यह रंग पहनना शुरू कर दिया।
शो में जितेंद्र अपनी जवानी के दिनों को याद कर बताया कि कैसे वो मुंबई की एक चॉल में रहा करते थे। उन्होंने कहा- मैंने अपनी जिंदगी के करीब 20 साल एक चॉल में बिताए, जिसने मेरी जिंदगी पर गहरा असर डाला। मुझे ऐसा लगता है कि मेरी परवरिश, संस्कार, मां- बाप ने तो दिए है लेकिन माहौल से भी आपको बहुत संस्कार मिलते हैं। मैं आदतों, भाषा और बाकी भी पूरा मराठी हूं, मैं हीरो बना क्योंकि मुझे अच्छी मराठी बोलनी आती थी।
जितेंद्र ने कहा- चार स्टोरी की चॉल में हम 80 परिवार रहते थे और सभी के बीच में खूब प्यार होता था। सभी एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार होते थे, चाहें बात चाय पत्ती की हो या फिर कुछ और। जब मेरे घर में पंखा लगा तो बिल्डिंग के सभी लोग देखने आए थे। जितेंद्र कहते हैं घर में ट्यूबलाइट भी सबसे पहले हमारे ही लगी थी।
जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं तुषार कपूर और एकता कपूर, जोकि टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम हैं।