- Home
- Viral
- इसे कहते हैं देसी जुगाड़, पन्नी-पत्ते और पेपर से इस शख्स ने बनाई दीपिका-आलिया और हॉलीवुड स्टार जैसी ड्रेसेस
इसे कहते हैं देसी जुगाड़, पन्नी-पत्ते और पेपर से इस शख्स ने बनाई दीपिका-आलिया और हॉलीवुड स्टार जैसी ड्रेसेस
ट्रेंडिंग डेस्क : सेलिब्रिटीज जैसी महंगी और डिजाइनर ड्रेसेस पहनने की चाह हर लड़की की होती है। लेकिन उसे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती है। ऐसे में एक युवक है, जो काफी कम पैसों में देसी जुगाड़ से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस की डिजाइनर ड्रेस को हूबहू कॉपी करके बनाता है। जी हां, सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत (Neel Ranaut) नाम का ये शख्स पॉलीथीन, कागज और पेड़ के पत्तों से ये महंगी-महंगी ड्रेस बहुत कम दाम या फ्री में ही बना लेता है। सोशल मीडिया पर उसकी क्रिएटिविटी देख उसके हजारों फैंस हैं। आइए आपको भी मिलवाते हैं, इस सुपर टैलेंटेड देसी डिजाइनर से...
| Published : Apr 28 2021, 01:46 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कहते है एक इंसान की असली पहचान उसकी क्रिएटिविटी से होती है। लेकिन कई बार संसाधनों की कमी के चलते वह आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया आज की दुनिया में एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां रातों-रात कोई भी स्टार बन सकता है।
आज हम बात कर रहे हैं, सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत की। यह व्यक्ति एक्ट्रेसेस की शानदार ड्रेसेस को काफी क्रिएटिव तरीके से देसी जुगाड़ लगाकर रिक्रिएट करता हैं।
त्रिपुरा के एक छोटे से गांव में रहने वाले नील के इस कॉन्सेप्ट को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18.9K फॉलोअर्स हैं, जो उनके इस काम को प्रोत्साहन देते हैं।
हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड 2021 में Zendaya के पीले रंग की वैलेंटिनो गाउन काफी चर्चा में रही थी। नील ने इस ड्रेस को पॉलीथिन और केले के पत्ते से रिक्रिएट करने की कोशिश की।
इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के इस लुक को भी उन्होंने देसी जुगाड़ से सेम वैसा ही कॉपी किया।
पेटीकोट और पीले रंग के टेप से नील ने कियारा आडवाणी के इस लुक को कॉपी करने की बखूबी कोशिश की।
पेटीकोट, टी-शर्ट और फूलों से कंगना रनौत के इस लुक को उन्होंने कॉपी किया। बता दें कि नील को कंगना रनौत बहुत पसंद हैं। उन्हें नीला रंग भी अच्छा लगता है, इसलिए उन्होंने अपना नाम सरबजीत सरकार से नील रनौत कर लिया।
बता दें कि नील काफी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए सामान्य सी चीजों का इस्तेमाल किया और महंगी ड्रेसेस को सस्ते में बनाना शुरू किया।
अब इस तस्वीर में ही देखिए दीपिका के वेडिंग लुक को पेपर्स की मदद से नील ने कितना बखूबी कॉपी किया है।
पेटीकोट और पॉलीथिन से नोरा फतेही का ये लुक रिक्रिएट किया गया है। साथ ही पेपर से फुटवीयर भी बनाए गए हैं।