- Home
- Viral
- संबंध बनाने के दौरान लड़की की हुई मौत, ये कहकर हत्यारे ने बचने की कोशिश की, लेकिन एक गलती पड़ी भारी
संबंध बनाने के दौरान लड़की की हुई मौत, ये कहकर हत्यारे ने बचने की कोशिश की, लेकिन एक गलती पड़ी भारी
लंदन. हत्या की कहानियां अक्सर चौंकाती हैं। वो बताती हैं कि इंसानों के अंदर कितनी क्रूरता भरी पड़ी है। ये बातें इसलिए की जा रही हैं, क्योंकि ब्रिटेन में 22 साल की एक लड़की एना रीड की हत्या कुछ ऐसे ही विभत्स तरीके से की गई। हत्या की पूरी प्लानिंग सुनकर जज भी दंग रह गए। फिलहाल जज ने कातिल को 18 साल की जेल सुनाई। हत्यारे एक बाउंसर था। उसने जिसकी हत्या की वह उसकी गर्लफ्रेंड थी। शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कहा था कि संबंध बनाने के दौरान एना रीड की मौत हो गई। गलती से उसका गला दब गया और सांस थम गई। लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल की तो कुछ और ही कहानी निकलकर सामने आई। कातिल बाउंसर ने अपनी गर्लफ्रेंड को कैसे दी दर्दनाक मौत...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हत्या की ये कहानी 22 साल की एना रीड की है। वह एक अमीर लड़की थी। पिता क्लाइव ने उसके 21वें जन्मदिन पर उसे दुनियाभर में घूमने का टिकट दिया था। 2016 में एक घरेलू दुर्घटना में अपनी मां की मौत के बाद उसे 250,000 पाउंड विरासत में मिले थे।
पूरे पैसे लेकर एना बर्लिन चली गई, जहां उसकी मुलाकात सोशल एक्टिविस्ट विली अर्नोल्ड से हुई और 2019 में अलग होने से पहले उनका तीन साल का रिश्ता था। फिर वह थाईलैंड चली गई जहां उसकी मुलाकात शेट्जल से हुई। शेट्जल को लेकर एना परेशान रहती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एना ने विली को एक बार बताया था कि शेट्जल अच्छा इंसान नहीं है। वह बुरा इंसान है। आखिर में एना की बात सच साबित हुआ।
फिर वह दिन आया जब एना की मौत हो गई। अप्रैल 2019 में उसकी लाश लग्जरी होटल के कमरे में पाई गई। होटल का नाम लोकार्नो में ला पाल्मा औ लैक होटल (La Palma Au Lac hotel) था, जिसके कमरा नंबर 501 में मृत पाई गई थी।
तब जर्मनी में जन्मे बाउंसर शेट्जल ने कहा था कि दोनों के बीच सहमति से संबंध बनाने के दौरान हादसा हुआ। उसके गले में एक तौलियां फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने इसे सेक्स गेम नाम दिया और कहा कि इसी दौरान उसकी मौत हुई।
पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ऐसे में कई सबूत मिले, जिससे पता चला कि सेक्स गेम के दौरान एना की मौत नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। कोर्ट में केस चलने के दौरान पता चला कि हत्यारे ने एना का क्रेडिट कार्ड होटल लिफ्ट की छत में छिपा दिया गया था ताकि वह इसे बाद में ले सके।
कोर्ट ने हत्यारे को सजा सुनाते हुए कहा, तुमने एक निर्दोष महिला का गला घोंट दिया। वह तुमसे प्यार करती थी। तुमपर पैसे खर्च करती थी। तुमको एक अच्छी जिंदगी दी। कोर्ट ने कहा कि हत्यारा एक खतरनाक आदमी हैं।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं.
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब