- Home
- Viral
- कोरोना: डेनमार्क में आज से मास्क लगाने का नियम खत्म, जानें दुनिया का कौन सा देश सबसे पहले हुआ मास्क फ्री
कोरोना: डेनमार्क में आज से मास्क लगाने का नियम खत्म, जानें दुनिया का कौन सा देश सबसे पहले हुआ मास्क फ्री
कोपनहेगन. कोरोना महामारी में मास्क की अनिवार्यता से डेनमार्क को भी छूट मिल गई है। यहां की सरकार ने फैसला किया है कि सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अलावा सभी क्षेत्रों में फेस मास्क की अनिवार्यता खत्म की जा रही है। इस फैसले पर लिबरल पार्टी, डेनिश पीपुल्स पार्टी, सोशलिस्ट पीपुल्स पार्टी, सोशल लिबरल पार्टी, रेड ग्रीन एलायंस, कंजरवेटिव्स, लिबरल एलायंस और अल्टरनेटिव ने समर्थन जताया।
| Published : Jun 14 2021, 09:48 AM IST / Updated: Jun 14 2021, 12:24 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोनापास को लेकर भी हुआ फैसला
डेनमार्क की सरकार ने कोरोना महामारी में क्रमबद्ध तरीके से पाबंदियों को खत्म करने का फैसला किया है। सोमवार से मास्क के अलावा कोरोना पास को भी सोमवार से धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। वहीं पब्लिक लाइब्रेरी और क्लबों में जाने पर भी पास की जरूरत नहीं होगी।
1 अगस्त से खुल जाएंगे सिनेमाघर
1 अगस्त से थियेटर, कन्सर्ट वैन्यू, इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और दूसरी जगहों पर कोरोना पास की जरूरत नहीं होगी।
वहीं 1 सितंबर से रेस्तरां, सैलून या जिम में पास दिखाने की जरूरत नहीं होगी। 1 अक्टूबर से पास सिस्टम को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। वहीं ये भी फैसला लिया गया है कि पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट 96 घंटे तक मान्य होगी।
डेनमार्क के स्वास्थ्य मंत्री मैग्नस ह्यूनिक ने कहा, ये हमारी एक उल्लेखनीय शुरुआत है। संक्रमण कम हो रहा है। 25 लाख लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। मौसम भी हमारे पक्ष में है।
समझौते के बाद की महत्वपूर्ण तारीखें
11 जून: बार और रेस्तरां के खुलने का समय आधी रात तक बढ़ा दिया गया
12 जून: पार्केन फुटबॉल स्टेडियम में दर्शकों की संख्या 15900 से बढ़ाकर 25000 कर दी गई।
14 जून: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खड़े होने की सुविदा के साथ फेस मास्क फ्री किया गया।
14 जून: पब्लिक लाइब्रेरी में कोरोनापास की जरूरत खत्म कर दिया गया।
15 जुलाई: बार और रेस्तरां के खुलने का समय रात 2 बजे तक बढ़ाया गया।
1 सितंबर: वैध कोरोनापास वाले लोगों के लिए नाइटक्लब और डिस्को फिर से खुल सकते हैं।
इजराइल फेस मास्क की अनिवार्यता खत्म करने वाला पहले देश है। यहां अप्रैल में मास्क के नियम खत्म कर दिए गए थे। इजराइल की 70% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश में 24 अप्रैल के बाद से कोई नया कोरोना का केस दर्ज नहीं हुआ। इजराइल में 8,39,000 COVID-19 मामले और 6,392 मौतें दर्ज की गईं।
----------
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona