TV-वाई फाई और सामान रखने के लिए लॉकर, अंदर से हाईटेक होटल जैसा है देश का पहला Pod Hotel
मुंबई. रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर कुछ देर रुकने के लिए होटल्स को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में मुंबई जाने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने शानदार पहल की है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक पॉड होटल (Pod Hotel) की शुरुआत की है, जहां कम पैसे देकर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर ठहरने की सुविधा मिलेगी। ये पॉड होडल कई सुविधाओं से लैस है। भारतीय रेलवे का ये पहला पॉड होटल है। इसका उद्घाटन केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने किया। यहां कोई भी पैसेंजर रातभर ठहर सकता है। तस्वीरों में देखें, अंदर से कैसा दिखता है देश का पहला पॉड होटल....
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हिंदुस्तान टाइम्स (एचटी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉड होटल सभी यात्रियों के लिए कम पैसे में सुविधा मुहैया कराता है। यहां 12 घंटे रुकने के लिए 999 रुपए और 24 घंटे के लिए 1999 रुपए देने होंगे। वहीं 12 और 24 घंटे के लिए एक प्राइवेट पॉड की कीमत 1249 रुपए और 2499 रुपए है। होटल को मुंबई सेंट्रल में स्टेशन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर बनाया गया है।
पॉड होटल में 48 कैप्सूल जैसे कमरे हैं, जिनमें क्लासिक पॉड, प्राइवेट पॉड और महिलाओं के लिए अलग पॉड हैं। इतना ही नहीं दिव्यांगों का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें दिव्यांगों के लिए अलग बेड भी हैं।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, होटल के कॉमन एरिया में फ्री वाई-फाई, वॉशरूम, लगेज और शॉवर रूम होंगे। पैसेंजर्स के पास पॉड्स के अंदर एक टेलीविजन, चार्जिंग पॉइंट और एक रीडिंग लाइट भी है।
पॉड होटल के उद्घाटन पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे ने कहा, पॉड होटल में रुकने के लिए किफायती दाम रखे गए हैं। इसे कैप्सूल होटल भी कहा जा सकता है। जिन यात्रियों को एक दिन के लिए मुंबई में काम है फिर उन्हें अपने प्रदेश लौटना है, उनके लिए ये सबसे ज्यादा किफायती होंगे।
उद्घाटन के दौरान दानवे ने कहा कि रेलवे के टिकट में कोई बढ़ोतरी किए बिना यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर खाने की व्यवस्था के लिए सीएसएमटी में रेस्तरां ऑन व्हील्स की सुविधा भी शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें...
साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड
कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस