- Home
- Viral
- मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos
मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos
नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर (Mi-17V5 helicopter) के दुर्घटनाग्रस्त होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defense Staff General Bipin Rawat) का निधन हो गया। वे सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहे थे। साथ में उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) भी थीं। उनकी भी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जनरल बिपिन रावत 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद संभालने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के पहले अधिकारी बने। जनरल बिपिन रावत को भारतीय सेना प्रमुख (Indian Army Chief) के रूप में रिटायर होने से ठीक एक दिन पहले सीडीएस नामित किए गए थे। वे गोरखा रेजीमेंट के अधिकारी थे। जनरल रावत गोरखा रेजीमेंट (Gorkha Regiment) के चौथे ऐसे अधिकारी थे जो सेनाध्यक्ष बने थे। बिपिन रावत की कुछ यादगार तस्वीरें (Bipin Rawat Memorable Pictures)....
- FB
- TW
- Linkdin
)
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 14 मार्च 2019 को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को परम विशिष्ट सेवा पदक देते हुए।
बिपिन रावत ने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला। ये तस्वीर तब की है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाते हुए।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए दो जवानों को बिपिन रावत श्रद्धांजलि देते हुए। बिपिन रावत ने शहीदों नाइक दीपक मैती और जीएनआर मणिवन्नन को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ 15 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली की तस्वीर। डीआरडीओ भवन में 41वें डीआरडीओ निदेशक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान बिपिन रावत से हाथ मिलाते हुए।
सीडीएस बिपिन रावत ने लद्दाख सेक्टर का दौरा किया था। तब चीन के साथ सीमा विवाद के बीच एलएसी पर तैयारियों की समीक्षा की थी।
डीआरडीओ वर्कशॉप के उद्घाटन में बिपिन रावत। 12 जनवरी, 2018 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) वर्कशॉप के उद्घाटन के दौरान डीआरडीओ के अध्यक्ष एस क्रिस्टोफर के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने नागपुर में सोलर ग्रुप ऑफ कंपनीज के बने हथियारयुक्त ड्रोन के प्रोटोटाइप के प्रदर्शन को देखते हुए।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत सेना के जनरल वालेरी गेरासिमोव, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, रूसी संघ के सशस्त्र बलों के साथ रूस में ऑरेनबर्ग में बैठक के दौरान।
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत वाशिंगटन में संयुक्त बेस लुईस-मैककॉर्ड की यात्रा के दौरान यूएसए सेना के जवानों के साथ।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में रक्षा सेवाओं को वित्तीय शक्तियों का प्रतिनिधिमंडल (DFPDS) 2021 जारी किया था। साथ में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद थे।
नई दिल्ली में DRDO भवन में आपदा प्रबंधन पर PANEX-21 अभ्यास के दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, CDS जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे।
कारगिल में कारगिल विजय दिवस समारोह में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत।
CDS जनरल बिपिन रावत सिखों के पवित्र तीर्थ श्री हरमंदिर साहिब पर मत्था टेकने गए थे। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी थीं। ये तस्वीर तभी की है।
तिरुपति मंदिर में परिवार के साथ CDS बिपिन रावत। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर में दिख रहा है कि वे मंदिर पर माथा टेक रहे हैं।
अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (रिटायर्ड) के साथ CDS बिपिन रावत की तस्वीर। ये तस्वीर बताती है कि रावत कैसे जिंदगी को सजाकर जिया करते थे।
नई दिल्ली में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत। साथ में नीरज के माता-पिता भी हैं।
सीडीएस रावत अपनी पत्नी के साथ। बिपिन रावत एक कार्यक्रम में गए थे। साथ में पत्नी भी थी। ये तस्वीर तभी की है।
ओलंपिक एथलीट हिमा दास ने अशोका होटल में राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार विजेताओं के लिए डिनर के दौरान बिपिन रावत के साथ सेल्फी लेते हुए। तस्वीर 25 सितंबर 2018 की है।
इंडिया गेट पर 21 तोपों की सलामी इंटरनेशनल विंटेज कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बिपिन रावत। तस्वीर 19 फरवरी 2017 की है।
नई दिल्ली में 26 फरवरी 2017 को जयपुर पोलो ग्राउंड में एचएच महाराजा जीवाजी राव सिंधिया गोल्ड कप 2017 के दौरान मैच को किक-स्टार्ट करने के लिए गेंद फेंकते हुए जनरल बिपिन रावत।
ये भी पढ़ें.
मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट