- Home
- Viral
- Bangladesh: कौन हैं ये लड़की, जिसे एक मंत्री ने कहा था- 'तुम्हें 5 स्टार होटल में घसीटा जाएगा-रेप होगा'
Bangladesh: कौन हैं ये लड़की, जिसे एक मंत्री ने कहा था- 'तुम्हें 5 स्टार होटल में घसीटा जाएगा-रेप होगा'
Actress Mahiya Mahi Rape Audio Clip : बांग्लादेश की एक्ट्रेस माहिया माही (Actress Mahiya Mahi) को फोन पर रेप (Audio Clip) की धमकी मिली थी। आरोप देश के सूचना और प्रसारण मंत्री मुराद हसन (Bangladeshi Minister Murad Hassan) पर लगा। उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। धमकी का ऑडियो टेप (Rape Audio Clip) लीक हो गया, जिसमें कथित तौर पर मुराद हसन माहिया माही से कह रहे हैं कि तुम्हें पांच सितारा होटल में घसीटा जाएगा और वहां पर बलात्कार किया जाएगा। माहिया के अलावा उनपर एक और महिला ने बदतमीजी का आरोप लगाया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पोती पर पब्लिक में अश्लील टिप्पणियां की थीं। बांग्लादेश के हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस माहिया माही कौन हैं...?
- FB
- TW
- Linkdin
)
2 साल पुरानी फोन रिकॉर्डिंग से खुला पूरा केस
फिल्म एक्ट्रेस महिया माही ने पुष्टि की है कि जो फोन रिकॉर्डिंग लीक हुआ वह दो साल पुराना था। उन्होंने मुराद हसन के साथ बातचीत की थी। सोमवार रात फेसबुक पर अपलोड किए गए एक वीडियो में सऊदी अरब की तीर्थयात्रा पर गई एक्ट्रेस महिया माही ने कहा कि वह परिस्थितियों की शिकार थी।
आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्रवाई पर महिया माही ने कहा, जिस व्यक्ति ने मुझे शर्मिंदा किया, उसके साथ जो हुआ वह उसका ही हकदार है। माही ने मुराद के खिलाफ कार्रवाई को दैवीय सजा बताया। उन्होंने बताया कि मुराद लगातार फोन पर उनसे अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए बात कर रहे थे और वे उसे नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही थीं।
पांच सितारा होटल में बलात्कार की धमकी
सोशल मीडिया पर ऑडियो लीक होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मुराद को अपने कैबिनेट पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया। सदन में हंगामे के बीच माही के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत का ऑडियो क्लिप फेसबुक पर वायरल होने लगा। कथित तौर पर ऑडियो में मुराद को अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है। वे एक्ट्रेस को पांच सितारा होटल में खींचने और उसके साथ बलात्कार करने की धमकी दे रहे हैं।
डॉक्टर मुराद 2018 के आम चुनाव में दूसरी बार जमालपुर-4 से संसद के लिए चुने गए। चुनाव के बाद उन्हें शुरू में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया। चार महीने बाद मई 2019 में उन्हें सूचना मंत्रालय दे दिया गया।
माहिया माही ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में भालोबसर रोंग से की थी और तब से उन्होंने अग्नि, की दारुन देखते, वनक सदर मोयना और ढाका अटैक सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने परवेज महमूद से तलाक के बाद सितंबर में बिजनेसमैन रकीब सरकार से शादी की।
मुराद ने अपने इस्तीफे के बाद लिखा, अगर मैंने कोई गलती की है, या मेरे शब्दों ने हमारी माताओं और बहनों को चोट पहुंचाई है, तो मैं आपसे क्षमा चाहता हूं। मैं हमेशा माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना के फैसलों का पालन करूंगा।
ये भी पढ़ें.
मॉल के बीचो बीच खड़ी थी लड़की,ध्यान से देखने पर पता चला कि शरीर पर नहीं थे कपड़े-कराया था बॉडी पेंट