- Home
- Viral
- गजब! 9वीं के छात्र अंकुरित कर्माकर ने बनाए सेंसर वाले ऐसे जूते जो नेत्रहीनों को दिखाएंगे सही राह, देखें फोटो
गजब! 9वीं के छात्र अंकुरित कर्माकर ने बनाए सेंसर वाले ऐसे जूते जो नेत्रहीनों को दिखाएंगे सही राह, देखें फोटो
नई दिल्ली। असम में कक्षा 9 के एक छात्र ने जबरदस्त कमाल किया है। करीमगंज अंकुरित कर्माकर (Ankurit Karmakar) ने नेत्रहीन लोगों (Blind Peoples) के लिए ऐसा स्मार्ट जूता (Smart Shoes) बनाया है, जिसमें सेंसर (Sensors) लगे हुए हैं। इन खास सेंसर की वजह से नेत्रहीन लोगों को रास्ते में चलते वक्त आने वाली बाधाओं का पहले ही पता चल जाएगा। यह जूता बाधाओं का पहले ही पता लगाकर जूता पहने शख्स को अलर्ट भेज देगा। अंकुरित को उनके इस नए खोज के लिए खूब तारीफ मिल रही है।
| Published : Apr 05 2022, 02:59 PM IST / Updated: Apr 05 2022, 03:00 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अंकुरित कर्माकर (Ankurit Karmakar) भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह सेंसर वाला स्मार्ट जूता डिजाइन करने की प्रेरणा इंग्लैंड के एक व्यक्ति से मिली।
अंकुरित ने बताया कि इन स्मार्ट जूतों में एक बजर लगा हुआ है। यह रास्ते में आने वाली किसी बाधा का पता लगते ही बज उठेगा और जूता पहने शख्स को आगे बढ़ने या फिर रूकने के लिए अलर्ट भेज देगा।
अंकुरित कर्माकर (Ankurit Karmakar) ने बताया कि सेंसर रास्ते में किसी भी तरह की बाधा का पता लगाने में सक्षम है। वहीं, इस बजर की आवाज इतनी तेज होगी कि जूता पहनकर चलने वाला व्यक्ति पहले ही सतर्क हो जाएगा।
अंकुरित ने बताया कि बजर के बजने पर जूता पहने शख्स को इसकी आवाज सुनाई देगी और वह रास्ता बदल देंगे या फिर उस समय और कोई जरूरी निर्णय ले सकेंगे।
बीते कुछ वर्षों में स्कूली छात्रों और कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं ने जिस तरह अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज कारनामे किए हैं, उससे यह देखकर समझा जा सकता है कि टैलेंट के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती। वह छोटी उम्र में भी सही सोच व निर्णय से बड़े-बड़े काम कर जाते हैं।
असम के अंकुरित कर्माकर ने नेत्रहीन लोगों के लिए जिस स्मार्ट शूज का ईजाद किया है, उसके लिए हर तरफ उनकी सराहना हो रही है। अंकुरित वैज्ञानिक बनकर मानव समाज के लिए और अच्छे आविष्कार करना चाहते हैं।