MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Viral
  • अगर आपके घर में भी है बेटी तो आपको मिलेंगे 55 हजार रु., जानें क्या है सरकार की नई स्कीम, कब से मिलेगा फायदा

अगर आपके घर में भी है बेटी तो आपको मिलेंगे 55 हजार रु., जानें क्या है सरकार की नई स्कीम, कब से मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग डेस्क. बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, लेकिन देश के कई इलाके आज भी ऐसे हैं जहां जागरूकता के आभाव में बेटियों के जन्म पर किसी तरह की खुशी नहीं होती है। लेकिन मध्यप्रदेश के जिन घरों में बेटियां हैं उनके परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू कर रही है। सरकार की यह स्कीम 2 मई से शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत बेटियों की शादी के समय सरकार 55 हजार रुपए और उन्हें गृहस्थी का सामान भी देगी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुद इसकी घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इसका लाभ।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 29 2022, 02:16 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
17
Asianet Image

दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में दो दिनों की कैबिनेट की चिंतन बैठक पचमढ़ी में आयोजित की थी। इस बैठक में कन्या विवाह योजना की राशि को बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार ने अब तय किया है कि इस योजना के तहत राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए किया जाए। बता दें कि कोरोना काल के कारण सरकार ने इस योजना की समीक्षा नहीं की थी।  

27
Asianet Image

किसे मिलेगा लाभ
सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। जो बेटियां इन शर्तों को पूरा करेंगी उन्हें विवाह के समय सरकार के द्वारा 55 हजार रुपए दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या हैं योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें। 
इस योजना के लाभ केवल उन्ही बेटियों को मिलेगा जिसका स्थाई निवास प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का होगा। 
जिन बेटियों के माता-पिता का तलाक हो गया होगा। उन बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
लाभ पाने के लिए बेटी का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
जिन बेटियों के माता-पिता गरीबी रेखा में आते हैं उनको योजना का लाभ मिलेगा।

37
Asianet Image

दो मई से शुरू होगी योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को 55 हजार रुपए के साथ-साथ शादी के समय जरूरी गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 का फाइनल डॉफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, मंत्री मीना सिंह और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को सौंपी गई है। सीएम ने कहा कि इस योजना की शुरुआत राज्य में 2 मई से की जाएगी।

47
Asianet Image

किन बेटियों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों की एक उम्र तय की गई है। बेटी को योजना का लाभ तभी मिलेगा जब उसकी उम्र डॉक्यूमेंट के आधार पर 18 साल पूरी हो गई हो। वहीं, जिस लड़के से उसकी शादी हो रही है। उस लड़के की उम्र डॉक्यूमेंट के हिसाब से 21 साल पूरी हो। 

57
Asianet Image

बैंक अकाउंट जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ही बेटी का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि ये लाभ सीधे बेटियों के खाते में भेजा जाएगा। इसलिए बेटी का खुद का भी अकाउंट होना चाहिए। 

67
Asianet Image

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के पास आवासीय प्रमाण पत्र, आई कार्ड, पिता के इनकम का प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, शादी के समय की दूल्हा और दुल्हन की फोटो के साथसाथ खुद का मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

77
Asianet Image

ऐसे करें अप्लाई
योजना के लाभ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी जाएगी। इसके लिए अप्लाई करने वाले को सबसे पहले mpvivahportal.nic.in पर जाना होगा। अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर मांगी गई डिटेल्स को अपलोड करते हुए अपना फॉर्म भरें। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories