- Home
- Technology
- Tech News
- WhatsApp ने 8 फरवरी से पहले ही यूजर्स को सरेआम भेजी चेतावनी, अगर नहीं मानी शर्तें तो डिलीट कर देंगे अकाउंट
WhatsApp ने 8 फरवरी से पहले ही यूजर्स को सरेआम भेजी चेतावनी, अगर नहीं मानी शर्तें तो डिलीट कर देंगे अकाउंट
टेक डेस्क: 2020 से ही ये खबरें सामने आ रही थीं कि 8 फरवरी 2021 से जो भी WhatsApp की नयी गाइडलाइन्स नहीं मानेगा, उसके लिए इसका इस्तेमाल करना पॉसिबल नहीं होगा। यानी जो यूजर WhatsApp की नई गाइडलाइन्स से अग्री नहीं करेगा, उसके WhatsApp को बंद कर दिया जाएगा। वो WhatsApp का इस्तेमाल तब तक कर सकेंगे जब वो इसके पॉलिसीस को मान लें। इन सेवा शर्तों की बातें अब WhatsApp ने भी जारी कर दी है। 6 जनवरी से कई फोन में WhatsApp ने इन शर्तों के नोटिफिकेशन को भेजना शुरू कर दिया है।आइये आपको बताते हैं आखिर क्या गाइडलाइन्स जारी की गई है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
6 जनवरी की सुबह से WhatsApp ने अपने यूजर्स को बदलते गाइडलाइन्स का नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। इसमें WhatsApp ने साफ़ लिखा है कि अगर आपने उनकी शर्तों को नहीं माना तो अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा।
इस नोटिफिकेशन के साथ अभी यूजर्स को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं। इसमें नॉट नाउ और एग्री का ऑप्शन है। अगर आपको WhatsApp की शर्तें मंजूर नहीं है तो फिलहाल आप इसके नॉट नाउ ऑप्शन के साथ जा सकते हैं।
नोटिफिकेशन में WhatsApp ने यूजर्स को बता दिया कि 8 फरवरी 2021 से अगर आपको WhatsApp का इस्तेमाल करना है तो पॉलिसीस माननी होगी।
साथ ही नीचे ये भी लिखा कि अगर आपको पॉलिसी की शर्तें मंजूर नहीं है तो आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। एग्री किये बिना आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
इस नोटिफिकेशन में WhatsApp की सर्विस और डाटा प्रोसेसिंग को लेकर पॉलिसी की जानकारी दी गई है। साथ ही ये भी साफ़ लिख दिया है कि फेसबुक बिजनेस के लिए आपके चैट को स्टोर करेगा मैनेज करेगा।
यानी यानी WhatsApp ने ये साफ़ कर दिया है कि उसकी नजर आपके चैट पर रहेगी। अगर आपको इससे आपत्ति है तो आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।